राजस्थान से महाकुंभ जाने वालों के लिए इन ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे, बनारस और प्रयागराज जाएंगी ये ट्रेनें
Rajasthan to Prayagraj New Train: राजस्थान से प्रयागराज जाने वालों के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसके साथ ही कई ट्रेनों में कोच की संख्या बढ़ाई गई है.

Rajasthan to Prayagraj New Train: यूपी के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें शुरू की है. राजस्थान से वहां जाने वाले यात्रियों के लिए राहत मिलेगी. खासकर, बनारस और प्रयागराज के लिए ये ट्रेनें जाएंगी. इसके साथ ही पांच जोड़ी ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाएं गए हैं.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09413, 09414 साबरमती-बनारस-साबरमती स्पेशल रेलसेवा में साबरमती से 5, 9,14 और 18 फरवरी को डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी हुई है. वहीं बनारस से 6, 10, 15 व 19 को थर्ड एसी और 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढोतरी हुई है.
इन ट्रेनों में कोच की बढ़ोतरी
गाड़ी संख्या 09555/09556 भावनगर टर्मिनस- बनारस- भावनगर टर्मिनस स्पेशल में भावनगर टर्मिनस से 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को रेल डब्बे में बढ़ोतरी हुई है. वहीं बनारस से 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को ये ट्रेन चलेगी.
गाड़ी संख्या 09421/09422, साबरमती-बनारस-साबरमती स्पेशल रेलसेवा में साबरमती से 23 व 26 जनवरी को एवं बनारस से 24 व 27 को 2 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है. गाड़ी संख्या 09537/09538, राजकोट-बनारस- राजकोट स्पेशल रेलसेवा में राजकोट से 6, 15 व 19 फरवरी और बनारस से 7, 16 व 20 को 2 थर्ड एसी व 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी, गाड़ी संख्या 09591/09592, वेरावल- बनारस- वेरावल स्पेशल 22 फरवरी को एवं बनारस से 24 फरवरी को 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी हुई है.
ये हैं स्पेशल ट्रेनें
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09555, भावनगर टर्मिनस-बनारस मेला स्पेशल 22 जनवरी, 16 व 20 फरवरी को (03 ट्रिप) भावनगर टर्मिनस से 05.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे बनारस पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09556, बनारस- भावनगर टर्मिनस मेला स्पेशल रेलसेवा 23 जनवरी, 17 व 21 फरवरी को (03 ट्रिप) बनारस से 19.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 05 बजे भावनगर टर्मिनस पर पहुंच जाएगी. यह रेलसेवा मार्ग में सुरेन्द्रनगर, विरमगाम, महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाडा, फालना, रानी, मारवाड जं., ब्यावर, अजमेर, किशनगढ, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज व ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
राजस्थान में इन 3 कानूनों को मजबूती से लागू करने के लिए निर्देश, अफसरों की बैठक में कसी गईं पेंच
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























