राजस्थान SI भर्ती 2021: जिनकी हुई थी नियुक्ति, अब परीक्षा रद्दे होने पर उनका क्या होगा?
Rajasthan SI Recruitment 2021: राजस्थान हाईकोर्ट ने 2021 की SI भर्ती रद्द की. नई परीक्षा में पुराने अभ्यर्थियों को भी मौका मिलेगा. 859 पद नए विज्ञापन में जोड़े जाएंगे.

राजस्थान हाई कोर्ट ने सब-इंस्पेक्टर (SI) परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है, जिसके तहत साल 2023 में नियुक्ति हुई थी. जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने पेपर लीक का मुद्दा उठाते हुए अहम फैसला सुनाया. उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में इतनी बड़ी गड़बड़ी हुई है कि चयनित उम्मीदवारों और बाकी अभ्यर्थियों के बीच फर्क करना संभव नहीं है. इस आदेश से पहले से चयनित और नियुक्ति पा चुके उम्मीदवारों के भविष्य पर अब संकट मंडरा रहा है.
साल 2021 की इस भर्ती में कुल 859 पदों के लिए परीक्षा हुई थी और इसकी नियुक्तियां 2023 में हुईं. हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि अभी 17 जुलाई को जो नई भर्ती का विज्ञापन आया है, 2021 भर्ती के पद उसमें जुड़ जाएंगे और फिर से परीक्षा आयोजित की जाएगी.
क्यों रद्द हुई भर्ती?
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ियां इतनी व्यापक थीं कि निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना संभव नहीं था. ऐसे में चयन प्रक्रिया को रद्द करना ही न्यायसंगत कदम है. अदालत ने यह भी कहा कि राज्य सरकार को भर्ती प्रक्रिया में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.
नियुक्त उम्मीदवारों पर क्या पड़ा असर?
2023 में चयनित और नियुक्ति पा चुके उम्मीदवारों के लिए यह फैसला बड़ा झटका है. अब उन्हें भी नई परीक्षा में बैठना होगा और अपनी योग्यता फिर से साबित करनी होगी. कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी उम्मीदवार का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए उन्हें नई भर्ती में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा.
क्या होगी आगे की प्रक्रिया?
अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) को जारी नई भर्ती अधिसूचना में इन 859 पदों को जोड़ना होगा. इसके बाद परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा. सरकार पर दबाव होगा कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष हो ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न बने.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















