Rajasthan News: 'गहलोत को किसके नाम से जिंदाबाद सुनने से डर लगता है' गजेंद्र शेखावत ने ली चुटकी
Jaipur News: शेखावत ने सीएम के सलाहकार बाबूलाल नागर के बयान को लेकर यह कटाक्ष किया है. एक सभा को संबोधित करते हुए नागर ने कहा था कि यहां केवल राजीव गांधी अमर रहें और गहलोत जिंदाबाद के ही नारे लगाएं.

Jaipur News: राजस्थान कांग्रेस में चल रही अंदरूनी कलह को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम अशोक गहलोत पर कटाक्ष किया है. मुख्यमंत्री के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर का वीडियो पोस्ट करते हुए शेखावत ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत को किस नाम के आगे जिंदाबाद सुनने से डर लगता है?
बाबूलाल नागर के बयान पर गरमाई सियासत
दरअसल कि मंगलवार को दूदू में एक सभा में विधायक नागर ने कहा था कि यहां किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद के ही नारे लगाएं, अगर किसी ने इन दो के अलावा तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उसे उठा ले जाएगी, बंद कर देगी और केस लग जाएगा. बाद में मुझे मत कहना.
इस पर शेखावत ने कहा, "ये कौन सा कानून है, जिसमें राजीव गांधी और अशोक गहलोत के अलावा किसी और के नाम के नारे लगाने पर पुलिस पकड़कर केस बना देगी?" केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अपने ही कार्यकर्ताओं को पुलिस का डर दिखा कर क्या हासिल हो जाएगा? यहां नहीं तो कहीं और नारे लगेंगे.
आज जूते चले हैं, कल कपड़े फटेंगे
वहीं, खेल मंत्री अशोक चांदना के जूता फिंकवाने वाले ट्वीट पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि "मैंने तो पहले ही कहा था कि राजस्थान कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है. आज जूते चले हैं, कल कपड़े फटेंगे." बता दें कि पुष्कर में मंत्री अशोक चांदना पर जूते फेंकने और हंगामा करने की घटना से राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है. जूता-फेंक घटना को लेकर अशोक चांदना ने सचिन पायलट को जिम्मेदार ठहराया है. चांदना ने कहा कि यह घटना सचिन पायलट के ही इशारे पर हुई है.
यह भी पढ़ें:
Sikar Accident News: अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई कार, घूमने निकले तीन दोस्तों की मौत
Source: IOCL























