Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन इलाकों में हो सकती है बरसात, जानें अपने जिले का हाल
Rajasthan Weather Alert: बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मानसून सक्रिय होने से अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में आने वाले तीन दिनों तक मौसम की चाल बदल रहेगी. मध्यम से तेज बारिश होने की पूरी संभावना है. जिसमें पूर्वी राजस्थान ज्यादा प्रभावित रहेगा. इन क्षेत्रों में कल 26 से 28 तक तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया है. वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन अपने सामान्य से दक्षिण दिशा में अवस्थित है.
आंध्र प्रदेश, ओडिशा तट पर एक परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके आगामी 24 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र बनने की सम्भावना है. आज कोटा, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. इसके लिए अलर्ट रहने की जरूरत बताई गई है. उदयपुर और कोटा में बारिश तेज हो सकती है. इन क्षेत्रों में अभी गर्मी है. हालांकि, कोटा में पिछले कुछ दनों में बारिश हुई है.
आज से बदल रहा है मौसम
25 जुलाई से मानसून ट्रफ लाइन के नॉर्मल स्थिति में आने से बारिश की गतिविधियों में बढोतरी होने, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर व भरतपुर, कोटा संभाग के जिलों में मानसून सक्रिय होने से अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है. 27 जुलाई से दक्षिण पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है. चूकिं, पिछले कई दिनों से मौसम में उमस बढ़ गई है. ऐसे में बारिश के लिए लगातार मौसम विभाग अलर्ट जारी कर रहा है.
सावधान रहने की जरूरत
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक डॉ राधे श्याम शर्मा का कहना है कि तीन दिन तक मौसम में बड़ा बदलाव रहेगा. कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है. हालाँकि, इसमें पूर्वी राजस्थान ज्यादा प्रभावित रहेगा. जयपुर में भी बारिश तेज हो सकती है. इतना ही नहीं मौसम में लगातार बदलाव आता रहेगा. अगस्त के महीने से कई चीजें बदल जायेगी. जिसका यहां के मौसम पर बड़ा असर पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: Bharatpur: धौलपुर में महिला का भेष बनाकर घूम रहा था कुलदीप जघीना हत्याकांड का इनामी आरोपी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा
Source: IOCL






















