Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Highlights: राजस्थान में फीसदी 59.69 मतदान, जानें किस सीट पर कितनी हुई वोटिंग?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Highlights: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 13 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें ओम बिरला और वैभव गहलोत समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है.

Background
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो गया है. दूसरे चरण में बाकी बचे 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक मतदान हुआ. राजस्थान में दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव है उनमें- टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर-जैसलमेर, जालौर-सीकर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़ बारां लोकसभा सीट शामिल है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
राजस्थान में दूसरे चरण में चुनाव मैदान में 152 उम्मीदवारों में से दो केंद्रीय मंत्री, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और एक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हैं. बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के अलावा, बाड़मेर-जैसलमेर, जोधपुर, जालौर, चित्तौड़गढ़ और कोटा-बूंदी इस चरण में हॉट सीटें हैं.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर-जैसलमेर राजस्थान का सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है. यहां निर्दलीय उम्मीदवार रवींद्र सिंह भाटी, कांग्रेस के उम्मेदाराम और बीजेपी के कैलाश चौधरी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालौर से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. अशोक गहलोत ने अपना अधिकांश प्रचार इस सीट पर केंद्रित किया है. यहां वैभव गहलोत का मुकाबला बीजेपी के नेता लुंबाराम चौधरी से है. वैभव गहलोत 2019 में अपना पहला लोकसभा चुनाव जोधपुर से बीजेपी के गजेंद्र सिंह शेखावत से हार गए थे.
बाड़मेर-जैसलमेर के बाद, सभी की निगाहें जोधपुर पर हैं, जहां बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस के करण सिंह उचियारड़ा के बीच मुकाबला है. कोटा-बूंदी में, मौजूदा सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कांग्रेस से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार प्रह्लाद गुंजल है. उधर, आदिवासी बहुल बांसवाड़ा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है क्योंकि कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के मैदान में उतरने के कुछ दिनों बाद ही भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के उम्मीदवार राजकुमार रोत को अपना समर्थन देने का वादा किया है.
Rajasthan Election Polling LIVE: राजस्थान में वोटिंग खत्म, 59.69 फीसदी हुआ मतदान
राजस्थान में दूसरे चरण के तहत 13 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. प्रदेश की 13 सीटों पर 59.69 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है.
Rajasthan Election Polling LIVE: टोंक-सवाई माधोपुर में कहां कितनी वोटिंग?
टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा सीट के देओली-उनियारा में 54.23%, मालपुरा में 50.04%, निवाई में 49.18%, टोंक में 55.82%, गंगापुर सिटी में 51.03%, बामनवास में 49.09%, सवाई माधोपुर में 51.64%, खण्डार में 54.04% वोटिंग हुई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















