Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: राजस्थान की 12 सीटों पर वोटिंग खत्म, प्रदेश में कितने फीसदी हुआ मतदान?
Rajasthan Lok Sabha Election 2024 Voting Highlights: राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर पांच बजे तक 51.16 फीसदी वोट डाले गए. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दावा किया.

Background
Rajasthan Lok Sabha Election Phase 1 Polling Highlights: देशभर में आज से लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. राजस्थान में भी लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. प्रदेश की 12 सीटों पर आज वोटिंग हुई. सुबह आठ बजे से शुरू हुआ मतदान शाम छह बजे तक चला.
राजस्थान की 12 सीटों पर होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश के 2.54 करोड़ मतदान प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. पहले चरण में राजस्थान की गंगानगर, बीकानेर, अलवर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा, सीकर, चुरू, झुंझनूं और नागौर की सीट पर मतदान हुआ.
किस सीट से कौन है प्रत्याशी
गंगानगर- बीजेपी से प्रियंका बालान मेघवाल, कांग्रेस से कुलदीप इंदौरा
बीकानेर- बीजेपी से अर्जुन राम मेघवाल, कांग्रेस से गोविंद राम मेघवाल
चूरू- बीजेपी से देवेंद्र झाझरिया, कांग्रेस से राहुल कस्वां
झुंझुनूं- बीजेपी से शुभकरण चौधरी, कांग्रेस से बृजेंद्र ओला
सीकर- बीजेपी से सुमेधानंदर सरस्वती, कांग्रेस से अमराराम
जयपुर ग्रामीण- बीजेपी से राव राजेंद्र सिंह, कांग्रेस से अनिल चौपड़ा
जयपुर- बीजेपी से मंजू शर्मा, कांग्रेस से प्रताप सिंह खाचरियावास
अलवर- बीजेपी से भूपेंद्र यादव, कांग्रेस से ललित यादव
भरतपुर- बीजेपी से रामस्वरूप कोली, कांग्रेस से संजना जाटव
करौली धौलपुर- बीजेपी से इंदु देवी जाटव, कांग्रेस से भजनलाल जाटव
दौसा- बीजेपी से कन्हैया लाल मीणा, कांग्रेस से मुरारी लाल मीणा
नागौर- बीजेपी से ज्योति मिर्धा, आरएलपी से हनुमान बेनीवाल

कितने हैं मतदाता?
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक राजस्थान की 12 लोकसभा चुनाव के लिए 2 करोड़ 53 लाख 15 हजार 541 मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इसमें एक करोड़, 32 लाख 89 हजार 538 पुरूष मतदाता हैं, जबकि एक करोड़ 20 लाख 25 हजार 699 महिला वोटर हैं. इसके अलावा प्रदेश में 304 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.
कितने हैं मतदान केंद्र?
वहीं राजस्थान की इन 12 लोकसभा सीटों पर 24 हजार 810 मतदान केंद्र बनाए गए थे. शहरों में 5061 और ग्रामीण क्षेत्र में 4692 केंद्र हैं. कुल 114 प्रत्याशी हैं जिसमें महिला 12 और पुरुष 102 हैं.
Rajasthan Lok Sabha Election Live: वोटिंग के बाद अर्जुन मेघवाल का बड़ा दावा
केंद्रीय मंत्री और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदान बहुत शांतिपूर्वक हुआ, इसके लिए मैं अपने कार्यकर्ताओं, प्रशासन के लोगों, पुलिस आदि को धन्यवाद देता हूं... रुझानों के मुताबिक, बीजेपी बीकानेर सीट पर बड़ें अंतर से जीत हासिल कर रही है.
Rajasthan Lok Sabha Election Live: राजस्थान में वोटिंग खत्म
राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर हुए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. प्रदेश में 50.27 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. सबसे ज्यादा मतदान राजधानी में हुआ है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























