Rajasthan News: उदयपुर कलेक्ट्रेट पर जुटे सैकड़ों आदिवासी, विरोध प्रदर्शन कर रखी अपनी ये मांग
Udaipur News: सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग अपनी मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां सभा की और अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया है.

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही समाज संगठनों की मांगे बढ़ती जा रही है. कई समाज और संगठन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कोई आरक्षण की मांग कर रहा है तो कोई राज्य सरकार की घोषणाओं का विरोध कर रहा है. ऐसे में शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में आदिवासी समाज से लोग अपनी मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
इससे पहले उन्होंने शहर के नगर निगम मैदान में सभा की और उसके बाद रैली के रूप में निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां भी सभा की और अपनी मांगों को पुरजोर तरीके से उठाया है. फिर मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल को दिया. जानते हैं क्या है मांग.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















