गुजरात से लेकर राजस्थान और दिल्ली से हरियाणा तक झुलसाने वाली है गर्मी! जानें IMD का अलर्ट
Heatwave Alert: मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान राजस्थान में भीषण हीट वेव की स्थिति बने रहने की संभावना है और उसके लिए चेतावनी जारी की गई है.

Rajasthan Weather: देश के कई हिस्सों में झुलसाने वाली गर्मी का दौर शुरू होने जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक कई राज्यों में हीटवेव का अलर्ट है. आईएडी की मानें तो अगले चार से पांच दिन राजस्थान में भीषण गर्मी महसूस की जाएगी. साथ ही दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में भी हीटवेव का अलर्ट है.
आईएमडी वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने कहा, "गुजरात और सौराष्ट्र कच्छ क्षेत्र में तापमान में हीटवेव की रिपोर्ट आ रही है और आने वाले कुछ दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना है. राजस्थान में भी हीट वेव कंडीशन कल से शुरू हो जाएगी.
4-5 दिन राजस्थान में भीषण गर्मी का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान राजस्थान में भीषण हीटवेव की स्थिति बने रहने की संभावना है और उसके लिए चेतावनी जारी की गई है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के इलाके में भी हीटवेव की स्थिति रहने की संभावना है.
44 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य में आगामी 2-3 दिन में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना है. छह-सात अप्रैल को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री व पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री रह सकता है.
वहीं राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं आज से ही लू (हीटवेव) चलने की संभावना है. आगामी 2-3 दिनों में 'हीटवेव' के क्षेत्र तथा तीव्रता दोनों में बढ़ोतरी होगी. छह से आठ अप्रैल के दौरान राज्य में कहीं-कहीं तेज लू चलने की चेतावनी है.
बाड़मेर में 42 डिग्री से ज्यादा तापमान
इस बीच इस समय में राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 37 से 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है जो सामान्य से 1 से 4 डिग्री ऊपर है. बीते चौबीस घंटे में राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 42.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक है.
दिल्ली में भी सताएगी गर्मी
इसके आलावा दिल्ली में भी सात अप्रैल को हीटवेव की स्थिति होने की कुछ संभावना है. सौराष्ट्र कच्छ इलाके के लिए और राजस्थान के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें
बांसवाड़ा में दर्दनाक हादसा, मवेशियों को पानी पिलाने गए 3 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























