Rajasthan: 'अशोक गहलोत सीरियस नहीं, केवल अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं', जानें किस नेता ने लगाया ये इल्जाम
Rajasthan Election 2023: बीजेपी नेता ने कहा कि गहलोत पुराना बजट पढ़ देते हैं, इससे जाहिर होता है कि वह शासन चलाने को लेकर गंभीर नहीं है. उन्हें केवल अपनी कुर्सी जाने का डर सता रहा है.

Rajasthan Election: राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. चुनावों को देखते हुए प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों की एक-दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं चूक रही हैं. केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने पुराना बजट पढ़ने को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं वह केवल अपनी कुर्सी को बचाना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने पुराना बजट पेश किया है.
पुराना बजट पढ़कर विपक्ष के निशाने पर आए गहलोत
बता दें कि एक दिन पहले सीएम अशोक गहलोत ने राजस्थान का बजट पेश किया था, अपने बजट भाषण के दौरान उन्होंने पुराने बजट पढ़ दिया, हालांकि बाद में उन्होंने इसको लेकर सदन से माफी भी मांगी थी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. विपक्ष इसी बात को लेकर लगातार अशोक गहलोत को घेरने की कोशिश कर रहा है.
'केवल अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं गहलोत'
इसी कड़ी में आज बीजेपी नेता अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. सीएम अशोक गहलोत बस अपनी कुर्सी को बचाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कि हमें मीडिया से पता चला था कि पहले बजट 8 फरवरी को पेश किया जाना था, लेकिन फिर अशोक गहलोत ने कह दिया कि उन्हें बजट की तैयारी के लिए और समय की जरूरत है, इसलिए उन्होंने 10 फरवरी को बजट पेश किया, लेकिन 10 फरवरी को भी उन्होंने गलत बजट पढ़ दिया फिर उनकी तैयारी का क्या हुआ.
'सीएम शासन चलाने को लेकर गंभीर नहीं'
मेघवाल ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पुराना बजट पढ़ रहे हैं. मुझे लगता है कि शासन को चलाने में कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है. उन्हें केवल अपनी कुर्सी जाने का डर है. अपनी कुर्सी को बचाने के लिए वह पुराना बजट पढ़ रहे हैं. राजस्थान की जनता को पीसा जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















