Rajasthan Eelction 2023: राजस्थान की वीआईपी सीटों का क्या है हाल, जानें- कौन कहां से चल रहा है आगे
Rajasthan Eelction 2023 Results: राजस्थान के वीआईपी चेहरों के बात करें तो झालरापाटन सीट से बीजेपी की नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आगे चल रही है. उन्होंने शुरुआत से बढत बनाई हुई हैं.

Rajasthan Eelction 2023 Results: राजस्थान विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझान सामने आने लग गए हैं. शुरुआती रुझानों में राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, सुबह साढ़े आठ बजे तक के रुझानों में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही हो तो वहीं कांग्रेस भी 44 सीटों पर आगे है, छह सीटों पर अन्य दल आगे हैं, अब तक 100 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. राजस्थान में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया, किरोणीमल मीणा, सचिन पायलट और अशोक गहलोत आगे हैं.
राजस्थान के वीआईपी चेहरों के बात करें तो झालरापाटन सीट से बीजेपी की नेता और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे आगे चल रही है. उन्होंने शुरुआत से बढत बनाई हुई हैं. वहीं टोंक सीट से कांग्रेस नेता सचिन पायलट आगे बने हुए हैं. तिजारा सीट से बीजेपी के बाबा बालकनाथ आगे चल रहे हैं. झोटवाड़ा से बीजेपी के राज्यवर्धन राठौड़ और लक्ष्मणगढ़ से गोविन्द डोटासरा आगे चल रहे हैं. सवाई माधोरपुर सीट से बीजेपी के किरोणीलाल मीणा आगे हैं.
बीजेपी ने बनाई बढ़त
वोटों की काउंटिंग सुबह आठ बजे से ही शुरू हो गई थी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की काउंटिंग की गई जिसमें बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी, हालांकि बाद में ईवीएम की पेटियां खुली, जिनके बाद आंकड़ों में खासा बदलाव देखने को मिला. राजस्थान में बीजेपी लगातार आगे चल रही है तो वहीं कई बार कांग्रेस भी टक्कर देते दिख रही है.
राजस्थान में जबरदस्त टक्कर
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जीत का दावा किया है, सीएम अशोक गहलोत जहां अपनी योजनाओं को लेकर आश्वस्त हैं कि इस बार जनता यहां का रिवाज बदलेगी तो वहीं बीजेपी का मानना है कि राजस्थान में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. इन चुनावों में इस बार बीजेपी अलग रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी. जहां किसी भी राज्य में पार्टी ने अपना सीएम फेस डिक्लेयर नहीं किया था और पूरा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















