एक्सप्लोरर
राजस्थान के धौलपुर में फर्जी पुलिस अधिकारी गिरफ्तार, गाड़ी से बरामद हुए हथियार और फर्जी ID
Rajasthan News: धौलपुर पुलिस ने नाकाबंदी में फर्जी पुलिस अधिकारी सुप्रीयो मुखर्जी को गिरफ्तार किया. गाड़ी से हथियार, एयर गन, लैपटॉप, मोबाइल व फर्जी ID बरामद. आरोपी पहले भी 3 बार गिरफ्तार हो चुका है.

राजस्थान में फर्जी पुलिस अधिकारी का भंडाफोड़
Source : Satpal Singh
राजस्थान के धौलपुर जिले की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक फर्जी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया है. फर्जी पुलिस अधिकारी पुलिस वर्दी पहनकर और गाड़ी पर नीली बत्ती व स्टार लगाकर लोगों में धाक जमाता था, साथ ही टोल टैक्स और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करता था.
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए फर्जी पुलिस अधिकारी की पहचान सुप्रीयो मुखर्जी, पुत्र श्रीमंत कुमार मुखर्जी, उम्र 45 साल, निवासी चंदन नगर, जिला हुगली (प. बंगाल) के रूप में हुई है.
फर्जी पुलिस अधिकारी की गाड़ी, मारुति सुजुकी अर्टिगा (WB 16 BJ 6409), से पुलिस ने गाड़ी पर लगी नीली बत्ती, 3 स्टार लगे चिन्ह और भारी मात्रा में सामान बरामद किया. पुलिस ने एक एयर साउंड पिस्टल, एक एयर रिवॉल्वर, एक एयर गन, 2 एयर राइफल, 138 पैलेट कारतूस, 2 मोबाइल, 2 लैपटॉप, एक टैबलेट और 4 फर्जी ID कार्ड भी बरामद किए हैं.
पुलिस से जप्त किए गए ID कार्ड इंटरनेशनल पुलिस ऑर्गेनाइजेशन, यूरोपोलिस फेडरेशन, यूरोपियन ऑक्जिलरी पुलिस एसोसिएशन और सेंटर ऑफ नेशनल सिक्योरिटी के नाम से बने हुए थे. पूछताछ में आरोपी ने माना कि वह लोगों पर धौंस जमाने और टोल टैक्स से बचने के लिए पुलिस जैसी वर्दी पहनता और गाड़ी पर चिन्ह लगाकर चलता है.
नाकाबंदी में फर्जी पुलिस अधिकारी पकड़ा गया
धौलपुर सीओ मुनेश मीणा ने बताया है कि आज ए श्रेणी की नाकाबंदी की जा रही थी. नाकाबंदी के दौरान निहालगंज थाना पुलिस को एक नीली बत्ती लगी गाड़ी क्रॉस हुई, जिसे एक ADG रैंक वर्दीधारी व्यक्ति चला रहा था. इस सूचना पर कंट्रोल ने सदर थाना को अवगत कराया.
उन्होंने बताया कि सदर थाना पुलिस ने चेकिंग पॉइंट पर गाड़ी को रुकवाकर उस शख्स से पूछताछ की गई. उसने अपने आपको होमगार्ड का अधिकारी बताया और अपने पास 2-तीन कार्ड दिखाए, जिससे संदेह गहरा हो गया.
पहले भी यह व्यक्ति 3 बार इस तरह की घटनाओं में गिरफ्तार
मुनेश मीणा ने बताया कि इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई तो गाड़ी के अंदर कई सारे हथियार और साउंड्स बैलेट मिले, साथ ही लैपटॉप और मोबाइल फोन भी बरामद हुए. उसके बाद व्यक्ति के खिलाफ सदर थाना में प्रकरण दर्ज किया गया और उसके गृह जिला से उसके आपराधिक रिकॉर्ड को मंगवाया गया.
उन्होंने बताया कि पहले भी यह व्यक्ति तीन बार इस तरह की घटनाओं में गिरफ्तार हो चुका है. अब चौथी बार मामला सामने आया है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL






















