Bhupendra Singh Murder: युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े हत्या, सरकार पर भड़के सचिन पायलट-अशोक गहलोत
Bhupendra Singh Murder Case: धौलपुर में कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की हत्या के बाद कांग्रेस नेताओं ने राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सरकार से दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

Bhupendra Singh Murder News: बुधवार (12 मार्च) को राजस्थान के धौलपुर में युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े पंचायत समिति के गेट के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी में आक्रोश व्याप्त हो गया है और राज्य सरकार की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा सहित कई नेताओं ने सरकार की आलोचना करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है और मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं, पुलिस के अनुसार परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
अशोक गहलोत क्या बोले?
अशोक गहलोत की ओर से सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर लिखा, "हमारे कांग्रेस परिवार के साथी, युवा नेता भूपेंद्र सिंह राजपूत पर हमला किया गया और उनकी नृशंस हत्या कर दी गई. पूरे प्रदेश में मारपीट गुंडागर्दी और हत्या अब आम बात हो चुकी है और प्रदेशवासी रोजाना बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था को लेकर असंतुष्ट हैं. पुलिस को दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. भूपेंद्र सिंह के परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ईश्वर उन्हें यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें."
सचिन पायलट की प्रतिक्रिया
कांग्रेस नेता सचिन पायलट की ओर से भी इस घटना की घोर निंदा की गई है. 'एक्स' पर किए पोस्ट में उन्होंने इसे अत्यंत दुखद बताया है. उन्होंने लिखा, "राजस्थान युवा कांग्रेस के साथी भूपेंद्र सिंह राजपूत की निर्मम हत्या अत्यंत दुःखद है और इस हमले की मैं घोर निंदा करता हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं. मैं सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए."
पवन खेड़ा का भी आया बयान
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने 'एक्स' पर लिखा, "राजस्थान प्रदेश यूथ कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह राजपूत की दिनदहाड़े हत्या राजस्थान सरकार के अधीन कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति का एक जीता जागता उदाहरण है. भूपेंद्र के लिए न्याय का संघर्ष कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा.
फिलहाल इस घटना को लेकर प्रदेश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Rajasthan: ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बेकाबू होकर पलटी बस, एक की मौत, दो दर्जन यात्री घायल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















