CM Ashok Gehlot बोले- गर्मियों में ना हो पीने के पानी की दिक्कत, अधिकारी पूरी तत्परता के साथ करें काम
Rajasthan News: सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि, हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना 'जल जीवन मिशन' को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पेयजल परियोजनाओं का काम समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाए.

Rajasthan Drinking Water Supply in Summer: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रदेश के गांव-ढाणी तक घर-घर नल से जल पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. सीएम ने कहा कि अधिकारी इस दिशा में पूरी तत्परता के साथ काम करते हुए जल परियोजनाओं को समय पर पूरा कर आमजन को राहत पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि परियोजनाओं में देरी से उनकी लागत तो बढ़ती ही है, जनता को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सीएम गहलोत ने रविवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी गर्मी (Summer) के मौसम को देखते हुए अधिकारी पेयजल आपूर्ति (Drinking Water Supply) की तमाम व्यवस्थाएं पहले से ही सुनिश्चित करें.
जल जीवन मिशन को दें सर्वोच्च प्राथमिकता
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, सभी जिलों में आवश्यकताओं का आकलन कर आपात योजना के आधार पर तत्काल जल स्रोतों की वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं. उन्होंने कहा कि हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना 'जल जीवन मिशन' को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इससे संबंधित पेयजल परियोजनाओं का काम समय पर पूरा करने का प्रयास किया जाए. सीएम गहलोत ने कहा कि, मुख्यमंत्री राजनीर योजना के तहत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना का परीक्षण कर इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में हैंडपंप और नलकूप लगाने के लिए बजट का प्रावधान किया गया है.
निवास पर वीसी से जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित किया। प्रदेश के गांव-ढाणी तक घर-घर नल से जल पहुंचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारी इस दिशा में पूरी तत्परता के साथ काम करते हुए जल परियोजनाओं को समय पर पूरा कर आमजन को राहत पहुंचाएं। pic.twitter.com/dpCYZcPzMD
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 6, 2022
बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विभाग के अधीक्षण अभियंता और संबंधित अधिशासी अभियंता की समिति बनाकर हैंडपंप एवं नलकूप लगाने के लिए उचित स्थानों का निर्धारण किया जाए. बैठक में जलदाय मंत्री महेश जोशी, जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए Udaipur में हुई नई शुरुआत, पर्यटक अब हवा में भी कर सकेंगे सैर
Rajasthan Politics: उत्तर प्रदेश में जारी है अंतिम चरण का मतदान, राजस्थान के इन नेताओं ने कही बड़ी बात
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















