Rajasthan Legislative party meeting: क्या मंगलवार को मिलेगा राजस्थान को मुख्यमंत्री? दोपहर 12 बजे होगी विधायक दल की बैठक
Rajasthan Chief Minister: राजस्थान में चुनावी नतीजों को आए एक सप्ताह का समय बीत गया है, लेकिन राज्य को नया मुख्यमंत्री नहीं मिल सका है. अब विधायक दल की बैठक में राजस्थान को सीएम मिल सकता है.

Rajasthan Chief Minister: राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर फंसा पेच कल यानी मंगलवार तक सुलझ जाने की उम्मीदें उठने लगी हैं. दरअसल राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजों को आए एक सप्ताह बीत गया है. भारतीय जनता पार्टी के पास बहुमत का जादूई आंकड़ा भी है, लेकिन फिर भी पार्टी राज्य में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं कर सकी है. हालांकि बीजेपी छोटे-छोटे कदम संबलकर रख रही है, ताकि बिना किसी कलह के राज्य में मुख्यमंत्री का ऐलान किया जा सके. इसी कड़ी में पार्टी ने अगला कदम उठाते हुए विधायक दल की बैठक की तारीख और समय बता दिया है.
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक कल यानी मंगलवार सुबह साढ़े 10 बजे होगी. इस बैठक में राजस्थान के लिए पार्टी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक भी शामिल रहेंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी बैठक के दौरान विधायकों के सामने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो सकता है और राज्य में चुनावी नतीजों के बाद से उलझे इस पेच को सुलझाया जा सकता है.
एक गलत फैसला और अंदरूनी कलह से घिर जाएगी बीजेपी!
विधानसभा चुनाव में बीजपी ने भले ही बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया हो, लेकिन पार्टी को संदेह है कि मुख्यमंत्री के ऐलान में किसी भी तरह की जल्दबाजी पार्टी के भीतर अंदरूनी कलह को बढ़ा सकती है, जिसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ सकता है. साथ ही साथ बीजेपी विधानसभा चुनाव की इस जीत के जरिए जनता को मैसेज भी देना चाहती है, जिसका फायदा आगामी लोकसभा चुनाव में मिल सके. ऐसे में बीजेपी ने इस जटिल समस्या को सुलझाने के लिए तीन वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया था.
भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के पेच को सुलझाने के लिए केंद्रीय मंत्री और पार्टी के कद्दावर नेता राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक बनाया है. उनके साथ ही बीजेपी ने सांसद सरोज पांडे और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को भी पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























