राजस्थान: BJP ने 11 जिलों के अध्यक्ष घोषित किए, लिस्ट में देखें कौन बना किस जिले का मुखिया?
Rajasthan Nees: राजस्थान बीजेपी ने 11 जिलों के अध्यक्षों का ऐलान किया है, जिनमें जोधपुर, बाड़मेर और कोटा शामिल हैं. यह घोषणा काफी विलंब से हुई और इसमें कई दिन तक खींचतान चली.

Rajasthan BJP District Presidents: राजस्थान में भाजपा ने बड़ी मशक्त के बाद 11 जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित किये हैं. जिसमें जोधपुर, बाड़मेर और कोटा जिला शामिल है. इस लिस्ट के लिए कई दिनों से रस्साकसी चल रही थी. अब जब इन जिलों के अध्यक्ष की लिस्ट आ गई है तो इसे भी लेकर सियासी माहौल गर्म है. जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा करने वालों में मंत्री और भाजपा अध्यक्ष के नाम शामिल है.
जिला अध्यक्षों के नामों की लिस्ट धीरे धीरे आ रही है. जबकि, यह लिस्ट काफी देर हो चुकी है. इसे दिसंबर में ही घोषित होनी चाहिए था. प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने 9 जनवरी तक लिस्ट के घोषणा होने की बात कही थी.
राजस्थान भाजपा ने 11 जिलों के अध्यक्षों की घोषणा की. @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/cqgWv3jG2p
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) January 27, 2025
ये है जिलाध्यक्षों की लिस्ट
बीकानेर देहात से श्याम सुंदर पंचारिया को जिलाअध्यक्ष बनाया गया है. जिसके नाम की घोषणा मंत्री गौतम दक ने की है. श्रीगंगानगर जिले से शरणपाल सिंह के नाम की घोषणा विधायक जितेंद्र गोठवाल ने की है. हनुमानगढ़ जिले से प्रमोद डेलु के नाम की घोषणा विधायक जितेंद्र गोठवाल, नागौर देहात जिले से सुनीता राधड़ के नाम की घोषणा मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने की है.
नागौर शहर जिले से रामधन पोटालिया के नाम की घोषणा मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, जोधपुर शहर जिले से राजेंद्र पालीवाल के नाम की घोषणा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़, जोधपुर देहात जिले से त्रिभुवनसिंह भाटी को जिलाअध्यक्ष बनाया गया है. बाड़मेर जिले से अनंतराम विश्नोई के नाम की घोषणा मंत्री मदन दिलावर, बालोतरा से जिला अध्यक्ष भरत मोदी के नाम की घोषणा मंत्री सुरेश सिंह रावत ने की है. कोटा शहर से जिला अध्यक्ष राकेश जैन और कोटा देहात से प्रेमचंद गोचर के नाम की घोषणा नारायण लाल पंचारिया ने की है.
यह भी पढ़ें: जयपुर ग्रेटर नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा, कांग्रेस-बीजेपी के पार्षदों में धक्का-मुक्की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























