एक्सप्लोरर
Rajasthan: राजस्थान के भरतपुर में दबंगों के डर से गांव से पलायन कर रहे दलित समुदाय के लोग, जानें क्या है मामला
राजस्थान के भरतपुर जिले में दबंगों के भय से दलित समुदाय के लोग गांव से पलायन कर रहे हैं. दरअसल अंबेडकर जयंती के दिन गांव के दबंगों ने दलितों के साथ मारपीट की थी जिसके बाद से ये लोग काफी डरे हुए हैं.

(दबंगों के भय से दलित समुदाय के लोग गांव से पलायन करने को मजबूर)
Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर जिले (Bharatpur) में अंबेडकर जयंती पर दबंगों द्वारा दलितों पर हमला कर दिया गया था. वहीं अब दबंगों के डर की वजह से कुम्हेर थाना इलाके के गांव सह से दलित समुदाय के लोग पलायन कर रहे हैं गांव के दबंगों से खौफजदा दलित समुदाय के महिला बुजुर्ग और बच्चे अपने घरों से सामान लेकर गांव को छोड़कर सड़क पर पलायन करते हुए नजर आए. वहीं दलितों का कहना है कि गांव में दबंगों ने रहना मुश्किल कर दिया है इसलिए किसी सुरक्षित स्थान पर जाकर रहेंगे.
क्या है मामला
दरअसल विगत 14 अप्रैल को गांव के दलित भीमराव अंबेडकर जयंती मना रहे थे और गांव से अंबेडकर रैली निकाल रहे थे. उसी दौरान गांव के लखन गुर्जर सहित उसके अन्य साथियों ने दलितों पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं दलितों ने अंबेडकर जयंती मनाने के लिए जो पंडाल लगाया गया था उसमें भी दबगों ने आग लगा दी गई थी. इस हमले में दलित समुदाय के कई लोग घायल हुए थे.
पुलिस दबंगों के खिलाफ नहीं कर रही कोई कार्रवाई
वहीं अपने गांव से घरों को छोड़कर पलायन कर रहे दलितों ने बताया कि 14 अप्रैल के दिन अंबेडकर जयंती के दौरान हमारी रैली रोकी गई और हमारे साथ मारपीट की गई. पुलिस भी दबंगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय दलितों को ही गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. दलितों के मुताबिक वे दबंगों से काफी खौफजदा है और इसी वजह से वे गांव को छोड़कर पलायन कर रहे हैं और किसी सुरक्षित स्थान पर जाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ने पलायन कर रहे दलितों की समझाइश की
वहीं सभी दलित जिला कलेक्ट्रेट पर भी पहुंचे हैं जहाँ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उनकी समझाइश कर रहे है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी बात कह रहे हैं.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड
Source: IOCL





















