Rajasthan Elections 2023: कोटा में CM गहलोत रोकेंगे BJP का विजय रथ? जानें- बदलते समीकरण के बीच यहां का चुनावी माहौल
Rajasthan Election 2023: मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि 14 नवंबर को कोटा दौरे के दौरान कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सभा को संबोधित करेंगे.

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में कोटा (Kota) में लगातार समीकरण बनते बिगड़ते दिखे रहे हैं. यहां कभी बीजेपी (BJP) के सामने संकट आ रहा है, तो कभी कांग्रेस (Congress) के पदाधिकारी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं जिस कारण भारी उलटफेर हो रहा है. इस बीच कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) लगातार सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. ऐसे में 14 नवंबर को भी अशोक गहलोत दो जन सभाओं को कोटा में संबोधित करेंगे.
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि, कोटा दौरे के दौरान कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 14 नवंबर को कोटा के सेवन वंडर रोड पर 4 बजे सभा को संबोधित करेंगे. वहीं 5 बजे थर्मल चौराहे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की आम सभा होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोटा दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. दोनों ही सभा में बड़ी तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता और शहरवासी शामिल होंगे. इसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है.
कोटा उत्तर व लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र में होगा कार्यक्रम
अशोक गहलोत की सभा कोटा उत्तर में होगी, जहां से यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल चुनाव मैदान में हैं और यहां मुकाबला बेहद कांटे का बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर नईमुद्दीन गुड्डू लाडपुरा से चुनाव मैदान में हैं, जहां कांग्रेस को इस बार जीत की आस बंधी है. बीजेपी के बागी भवानी सिंह राजावत के खड़े होने से इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी में भी मुकाबला कड़ा होता जा रहा है. इसी के चलते अशोक गहलोत की यहां सभा होगी, ताकि जीत सुनिश्चित की जा सके.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























