दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एसिड से भरा टैंकर पलटने से लोगों में दहशत, तीन लोग झुलसे
Rajasthan Accident: राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार को एसिड से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया. इस हादसे में तीन लोग झुलस गए. टैंकर में 35 टन एसिड भरा हुआ था. हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां के लालसोट के रामगढ़ पचवारा थाना इलाके में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर भारी मात्रा में एसिड से भरा एक टैंकर अचानक पलट गया, जिससे हड़कंप मच गया.
एसिड से भरा टैंकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अमराबाद वेस्ट एरिया में अचानक पलटने से फट गया, जिससे आसपास क्षेत्र में लोगों में दहशत फैल गई. क्योंकि एसिड से भरे टैंकर के पलटने से दूर-दूर तक इसकी दुर्गंध फैल गई, इससे लोगों में दहशत देखने को मिला. सूचना पाकर मौके पर रामगढ़ पचवारा थाना पुलिस पहुंची और हादसे में झुलसे तीन लोगों अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल झुलसे लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है.
कोटा से सिकंदराबाद लेकर जा रहे थे टैंकर
थानाधिकारी रामशरण गुर्जर ने बताया कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अमराबाद रेस्ट एरिया से होकर हाइड्रोक्लोरिक एसिड से भरा टैंकर कोटा से सिकंदराबाद जा रहा था. जिसमें 35 टन एसिड भरा था. चालक टायर पंचर होने की वजह से रेस्ट एरिया में खड़ा करने जा रहा रहा था इस बीच अचानक पलटकर टैंकर फट गया था, जिसमें चालक,परिचालक सहित अन्य लोग घायल हो गए थे, जिनका इलाज लालसोट जिला अस्पताल में जारी है.
एसिड फैलने से मचा हड़कंप
हादसे में एसिड से भरे टैंकर फटने आसपास क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में एसडीएम ने रेस्ट एरिया के समीप स्कूल की छुट्टी के आदेश देकर स्कूल की छुट्टी करा दी. स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी प्रशासन एसिड पर मिट्टी चूना डलवाने का काम कर रही है.
इसे भी पढ़ें: राजस्थान के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को बड़ा झटका, हाथ से निकली ये सरकारी सुविधा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















