आर्मी यूनिट में मॉक ड्रिल करते वक्त अग्निवीर की मौत, अचानक फट गया था अग्निशमन सिलेंडर
Rajasthan News: भरतपुर जिले में अग्निशमन सिलेंडर फटने से अग्निवीर सैनिक की मौत हो गई. अग्निवीर उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले का रहने वाला था.
Bharatpur Agniveer: राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर फोर्ट में मिलिट्री एरिया में 103 एडी आर्मी यूनिट में आर्मी के जवानों द्वारा मॉक ड्रिल की जा रही थी. मॉक ड्रिल करते समय अचानक अग्निशमन सिलेंडर फटने से एक अग्निवीर बुरी तरह से घायल हो गया था. सैनिक अधिकारियों द्वारा तुरंत अग्निवीर को अस्पताल भर्ती कराया गया मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सौरभ कुमार कन्नौज जिले का रहने वाला था, 26 अगस्त 2023 में आर्मी में अग्निवीर के रूप में भर्ती हुआ था . उसके पिता राकेश कुमार किसान हैं. सौरभ की तीन बहन और एक छोटा भाई है. सौरभ की तीनों बहनों की शादी भी हो गई है, लेकिन सौरभ की अभी शादी नहीं हुई थी.
परिजन पहुंचे अस्पताल कराया पोस्टमार्टम
आर्मी अधिकारियों द्वारा सौरभ के परिजनों को सूचना दी गई. सूचना के बाद मृतक अग्निवीर सौरव कुमार के परिजन आज भरतपुर पहुंचे. सेना के अधिकारियों ने सेवर पुलिस थाने में तहरीर दी है. सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम कराकर शव फ़िलहाल सेना के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया है. आर्मी यूनिट में मॉक ड्रिल चल रही थी और अग्निवीर सौरव कुमार अग्निशमन सिलेंडर को चलाने की कोशिश कर रहा था मगर इस समय सिलेंडर अचानक फट गया जिससे सौरभ कुमार की मौत हो गई .
क्या कहना है पुलिस का ?
सेवर पुलिस थाने के एएसआई विजय कुमार ने बताया है कि सेवर थाना क्षेत्र में एक आर्मी की यूनिट है जहां सैनिकों को आग बुझाने और अग्निशमन सिलेंडर चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही थी, लेकिन जब सौरभ अग्निशमन सिलेंडर से आग बुझाने के लिए सिलेंडर को यूज कर रहा था अचानक सिलेंडर फट गया जिससे एक अग्निवीर घायल हो गया. अग्निवीर को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान अग्निवीर सौरभ की मृत्यु हो गई.
इसे भी पढ़ें: सीएम हेल्पलाइन का दुरुपयोग करने वालों की खैर नहीं! MP की मोहन यादव सरकार लेगी ये बड़ा एक्शन