Presidential Election 2022: मतपेटी और चुनाव समाग्री कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंची जयपुर, 18 जुलाई को डाले जाएगें वोट
Rajasthan News: राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होगा. जिसके लिए बैलेट बॉक्स दिल्ली से जयपुर हवाई जहाज के द्वारा लाया गया है. मतदान के बाद फिर इसे दिल्ली ले जाकर राज्यसभा सचिवालय को जमा करा दिया जाएगा.

Jaipur News: राष्ट्रपति चुनाव 2022 के तहत 18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मतदान के लिए मतपेटी (बैलेट बॉक्स), मतपत्र और अन्य निर्वाचन सामग्री कड़ी सुरक्षा के साथ बुधवार रात नई दिल्ली से जयपुर लाई गई. निर्वाचन सामग्री को जयपुर एयरपोर्ट से विधानसभा परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में लाकर कड़ी सुरक्षा में सील किया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रपति निर्वाचन 2022 के लिए अधिकृत सहायक रिटर्निंग अधिकारी जोगाराम, मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के विशेषाधिकारी सुरेश नवल निर्वाचन सामग्री के साथ नई दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. मतदान सामग्री को भारत निर्वाचन आयोग से नई दिल्ली एयरपोर्ट तक दिल्ली पुलिस की टीम तथा आरएसी, दिल्ली द्वारा एस्कॉर्ट किया गया.
बैलेट बॉक्स के लिए बुक की सीट
गुप्ता ने बताया कि आयोग के निर्देशों पर बैलेट बॉक्स के लिए हवाई जहाज में अधिकारियों के साथ एक पूरी सीट 'मिस्टर बैलेट बॉक्स' के नाम से आरक्षित की गई. इसके लिए एक अलग टिकट लिया गया. बैलेट बॉक्स को अधिकारियों की निगरानी में नई दिल्ली से जयपुर लाएं हैं. मतपेटी और निर्वाचन सामग्री के लिए आयोग की ओर से प्रदत्त प्रोटोकॉल और दिशा-निर्देशों के साथ सांगानेर एयरपोर्ट, जयपुर से विधानसभा भवन स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचने और स्ट्रांग रूम में सील किए जाने की पूरी प्रक्रिया का वीडियो कवरेज किया. निर्वाचन सामग्री को विधानसभा सचिवालय के कक्ष संख्या 751 के अन्दर पहले से सेनेटाइज किए गए स्ट्रांग रूम में सील किया है. मतदान दिवस 18 जुलाई को प्रातः 9 बजे स्ट्रांग रूम खोलकर मतपेटी और अन्य मतदान सामग्री बाहर निकाली जाएगी.
REET 2022 Admit Card: आज जारी हो सकते हैं रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, इन नियमों के बीच होगा एग्जाम
राउंड-द-क्लॉक आर्म्स गार्ड तैनात
सीईओ गुप्ता ने बताया कि मतदान सामग्री की अभिरक्षा के लिए स्ट्रांग रूम के बाहर 13 जुलाई से मतदान दिवस 18 जुलाई तक राउंड-द-क्लॉक आर्म्स गार्ड तैनात किए हैं. साथ ही स्ट्रांग रूम की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की व्यवस्था की है. मतदान के दिन स्ट्रांग रूम की सील खोलने की वीडियोग्राफी किए जाने के निर्देश भी दिए हैं. मतदान समाप्ति के पश्चात 18 जुलाई को ही अधिकृत अधिकारी मत युक्त मतपेटी और अन्य मतदान सामग्री को हवाई मार्ग से नई दिल्ली ले जाकर कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर, राज्यसभा सचिवालय को जमा करवाएंगे. मतपेटी और अन्य दस्तावेज ले जाने के लिए एक पृथक हवाई टिकट आरक्षित किया जाएगा. इस चुनाव सामग्री को नई दिल्ली एयरपोर्ट से राज्यसभा सचिवालय तक रिटर्निंग अधिकारी की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली सुरक्षा टीम तथा आरएसी, दिल्ली एस्कॉर्ट करेगी.
30 स्थान पर मतदान, 37 पर्यवेक्षक नियुक्त
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदान के 30 स्थानों और संसद भवन में मतदान तथा मतगणना की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए 37 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं. राजस्थान के लिए आयोग ने पर्यवेक्षक के रूप में राकेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार को नियुक्त किया है. मतगणना 21 जुलाई, 2022 को नई दिल्ली में पूर्वान्ह 11 बजे प्रारम्भ होगी. विधानसभा परिसर में मतपेटी और अन्य चुनाव सामग्री को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रखने के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण कुनाल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमृता चौधरी भी उपस्थित रहे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















