Rajasthan: पीएम मोदी ने किया उदयपुर एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का शिलान्यास, जानिए कितना है बजट?
PM Modi News: इसका सबसे बड़ा फायदा उदयपुर में आने वाले डोमेस्टिक और फॉरेन टूरिस्ट्स को लेकर होगा, क्योंकि उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज जोधपुर में बड़ी सभा हुई. वहां से उन्होंने राजस्थान में कई योजनाओं की सौगात दी और शिलान्यास भी किया. इसी में एक शिलान्यास जिलों की नगरी उदयपुर के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट को लेकर किया. उदयपुर एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल की सौगात देते हुए उसका वर्चुअल शिलान्यास किया गया.
यह टर्मिनल 887 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा जिसमें यात्रियों की संख्या कई ज्यादा बढ़ जाएगी और सुविधाएं भी बढ़ेगी. इसका सबसे बड़ा फायदा उदयपुर में आने वाले डोमेस्टिक और फॉरेन टूरिस्ट्स को लेकर होगा, क्योंकि उदयपुर में हर साल लाखों की संख्या में देसी और विदेशी पर्यटक आते हैं. एयरपोर्ट पर उनको नई टर्मिनल बनने से बेहतर सुविधाएं मिलेगी. अब जानते है क्या होगा नए टर्मिनल और कैसा होगा.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























