Rajasthan News: 17 मार्च से फाग महोत्सव सप्ताह की शुरुआत, नगर भ्रमण पर निकलेंगे श्याम बाबा
Bharatpur News: फाग महोत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन 17 मार्च से 23 मार्च तक किया जा रहा है. 17 मार्च को हल्दी, मेहंदी सहित महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन श्याम बाबा मंदिर प्रांगण में किया जाएगा.

Bharatpur Baba Shyam News: राजस्थान के भरतपुर जिले में श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी फाग महोत्सव सप्ताह का भव्य आयोजन दिनांक 17 मार्च से 23 मार्च तक किया जा रहा है. बताया गया है फाग महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ 17 मार्च रविवार से होगा. 17 मार्च को इस दिन हल्दी मेहंदी सहित महिला संगीत कार्यक्रम का आयोजन गांधी पार्क स्थित श्याम बाबा के मंदिर प्रांगण में किया जाएगा.
18 मार्च सोमवार को श्याम बाबा की भव्य नगर भ्रमण यात्रा का आयोजन किया जायेगा. नगर भ्रमण यात्रा का झंडा रोहण डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह द्वारा किया जाएगा यात्रा का दीप प्रज्वलन जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा करेंगे.
नगर भ्रमण यात्रा सुबह 10 बजे मान सिंह सर्किल के पास स्थित कला मंदिर स्कूल से शुरू होकर शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए पाई बाग स्थित दानी श्री श्याम बाबा मंदिर पर समापन होगी. नगर भ्रमण यात्रा में अनेक आकर्षक झांकियां भी शामिल होंगी.
होली की एक शाम सांवरे के नाम संकीर्तन संध्या का होगा आयोजन
20 मार्च फागुन की एकादशी को "होली की एक शाम मेरे सांवरे के नाम" भव्य संकीर्तन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से श्याम की नामी भजन गायिका भोपाल से निशा द्विवेदी, बदायूं से मयंक तो वहीं आगरा से प्रीति शर्मा अपनी रसमई वाणी से बाबा श्याम के भजनों की रसधारा प्रवाहित करेंगी इसके साथ ही स्थानीय कलाकार ध्रुवी शर्मा, मयंक बृजवासी, सागर सिंघल, मीनाक्षी शर्मा, नरेश सिंह व नेहा शर्मा द्वारा भी बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी.
आलौकिक दर्शन का किया जाएगा आयोजन
संकीर्तन संध्या में मुख्य अतिथि प्रदेश के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम शिरकत करेंगे तो वहीं दीप प्रज्वलन पुलिस महानिरीक्षक रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश द्वारा किया जाएगा, विशिष्ट अतिथि के रूप में कामां विधायक नौक्षम चौधरी शिरकत करेंगी तो मुख्य आरती पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कुम्हेर द्वारा की जाएगी.
इस अवसर पर विशाल छप्पन भोग की झांकी पुष्प इत्र वर्षा सहित बाबा श्याम के भव्य श्रृंगार के आलौकिक दर्शन का भी आयोजन किया जाएगा, समिति के जयप्रकाश गोयल ने सभी श्रद्धालुओं से श्याम बाबा के फाग महोत्सव सप्ताह के प्रत्येक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपील करते हुए कहा कि श्री श्याम बाबा संकीर्तन समिति का मुख्य उद्देश्य है कि हर श्याम प्रेमी के अंदर सनातन धर्म की ज्वाला प्रज्वलित की जाए और इसी ध्येय के साथ विशाल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर दीया कुमारी का बड़ा दावा, कहा- 'इस बार पहले से ज्यादा...'
Source: IOCL





















