Paper Leak: कोटा में रैली निकालकर BJP का प्रदर्शन, कहा- विधानसभा में जोर शोर से उठेगा पेपर लीक का मुद्दा
कोटा में बीजेपी ने प्रदर्शन कर पेपर लीक का विरोध किया. नेताओं ने कहा कि विधानसभा में अशोक गहलोत सरकार को घेरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा जाएगा. दोषियों के खिलाफ बीजेपी ने कठोर दंड की मांग की.

Kota News: पेपर आउट होने का मामला (Paper Leak Case) अब राजस्थान की विधानसभा (Rajasthan Assembly) में भी गूंजेगा. विपक्ष ने सरकार को घेरने के लिए तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. बीजेपी (BJP) विधायक सरकार को बख्शने के मूड में नहीं हैं. सदन में पेपर लीक का मुद्दा जोर शोर से उठाया जाएगा. कोटा में आज बीजेपी ने कांग्रेस सरकार की युवा विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन की अगुवाई किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश नायक ने की. सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संभागीय आयुक्त कार्यालय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया.
सदन में BJP उठाएगी पेपर लीक का मुद्दा
प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के चार साल में युवाओं को एक नौकरी भी नहीं मिली. प्रदेश में भर्ती परीक्षा के पेपर लगातार आउट हो रहे हैं और कांग्रेस सरकार कार्रवाई करने के बजाय पेपर लीक माफिया को संरक्षण देकर बचा रही है. सदन में पेपर लीक को पुरजोर तरीके से उठाया जाएगा और सीबीआई जांच की मांग की जाएगी. बीजेपी की मांग है कि कि पेपर लीक प्रकरण में दोषियों को कठोर दंड मिले.

युवाओं की तरफ से आमरण अनशन की चेतावनी
युवा नेता महेश नागर और विनोद मालव ने बताया कि पेपर लीक के कारण युवा तनाव और अवसादग्रस्त होकर खुदकुशी जैसे कदम उठाने को विवश हैं. मगर कांग्रेस सरकार दोषी मंत्रियों और अधिकारियों को बचाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश नायक ने कहा कि पेपर लीक का विरोध पहले चंबल नदी में जल सत्याग्रह कर किया, फिर पोस्ट कार्ड लिखे और अब प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन में कई मांग की गई है. उन्होंने कहा कि जून के बाद की सभी भर्तियों और पेपर लीक की सीबीआई जांच हो, शिक्षक भर्ती निरस्त की जाए और अभ्यर्थियों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए. राकेश नायक ने मांगों को नजरंदाज करने पर बेरोजगार युवाओं की तरफ से आमरण अनशन करने की चेतावनी दी.
Rajasthan Politics: विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, बिना वसुंधरा राजे के हुई संगठन की बैठक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























