पहलगाम हमले को लेकर सचिन पायलट ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- 'पूरी दुनिया में...'
Sachin Pilot News: सचिन पायलट ने कहा कि हमारी मांग है कि संसद का विशेष सत्र जब बुलाया जाएगा तो आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की मुहर संसद से लगेगी तो एक अच्छा मैसेज जाएगा.

Sachin Pilot On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने संसद का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और इस एकजुटता का संदेश पूरी दुनिया में जाना चाहिए.
पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा, "हमने केंद्र सरकार को बिना किसी शर्त के समर्थन दिया है कि सरकार इसका मुंहतोड़ जवाब दे. पूरा देश पूरा विपक्ष एकजुट है. बाहर की ताकतों के लिए के लिए देश के 140 करोड़ लोग एक हैं एक रहेंगे. हमने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई लेकिन उसमें प्रधानमंत्री नहीं आए, पीएम मोदी बिहार में सभा को संबोधित कर रहे थे."
#WATCH | Dehradun | Pahalgam terrorist attack, Congress leader Sachin Pilot says, "We have extended unconditional support to the government. The government called an all-party meeting, but the PM was not present there We have demanded a special session of the Parliament to send… pic.twitter.com/TmkZe0FJOB
— ANI (@ANI) April 30, 2025
'संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए'
उन्होंने आगे कहा, "हमारी मांग है कि पूरी दुनिया में एकजुटता का संदेश जाए, जिसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए. संसद का विशेष सत्र जब बुलाया जाएगा तो आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता की मुहर संसद से लगेगी तो एक अच्छा मैसेज जाएगा."
'भारत की जुटता पर संदेह नहीं'
सचिन पायलट ने ये भी कहा, "जो लोग हम पर आक्रमण करते हैं हमारे निहत्थे लोगों को मारने का जो पाप करते हैं उन्हें मुंहतोड़ जवाब देने का संकल्प सरकार को लेना चाहिए. हम लोग विपक्ष में हैं लेकिन भारत की एकजुटता पर कोई संदेह नहीं उठा सकता. इसलिए राहुल गांधी, खरगे साहब समेत हम सब चाहते हैं कि आतंकवाद को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और जो संकल्प हमने लिया है उस पर संसद की मुहर लगे."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























