Rajasthan: हनुमान बेनीवाल को एक और बड़ा झटका, सरकारी आवास खाली करने का अल्टीमेटम जारी
Rajasthan Politics: नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को दो दिन में दूसरा बड़ा झटका लगा है. नागौर में बिजली कटी, अब जयपुर स्थित सरकारी आवास खाली करने का नोटिस जारी हुआ है.

Hanuman Beniwal News: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को दो दिनों के भीतर एक के बाद एक दो बड़े झटके लगे हैं. एक तरफ मंगलवार को जहां उनके नागौर स्थित निजी आवास की बिजली 11 लाख रुपये के बकाया बिल के चलते काट दी गई, वहीं अब उन्हें अपना सरकारी आवास भी खाली करने को कहा गया है.
बता दें हनुमान बेनीवाल जयपुर में स्थित सरकारी आवास में रहते हैं जिसे अब खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. यह नोटिस जयपुर के एडीएम और संपदा विभाग की ओर से जारी किया गया है.
11 जुलाई तक आवास खाली करने का अल्टीमेटम
सूत्रों के अनुसार, जयपुर के झालुपुरा क्षेत्र में स्थित सरकारी आवास में हनुमान बेनीवाल अब तक रह रहे हैं, जबकि वह विधायक नहीं हैं. इसी आधार पर उन्हें 11 जुलाई तक आवास खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है. सिर्फ हनुमान बेनीवाल ही नहीं, उनके भाई और पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल तथा एक अन्य पूर्व विधायक पुखराज गर्ग को भी संपदा विभाग ने बेदखली का नोटिस भेजा है.
हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर बदले की कार्रवाई का लगाया आरोप
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब हनुमान बेनीवाल लगातार केंद्र और राज्य सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. उनका आरोप है कि उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, संपदा विभाग की तरफ से इसे नियमों के तहत उठाया गया कदम बताया जा रहा है, जिसमें यह स्पष्ट किया गया कि विधायक न होने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति सरकारी आवास में नहीं रह सकता.
उल्लेखनीय है कि हनुमान बेनीवाल राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सांसद हैं. मंगलवार को उनके नागौर स्थित निजी घर पर बिजली विभाग ने 11 लाख रुपये से अधिक का बकाया होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया था. अब सरकारी आवास खाली करने का आदेश मिलने से उनके लिए राजनीतिक और व्यक्तिगत रूप से मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
Source: IOCL























