'हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश...', CM भजनलाल शर्मा पर अशोक गहलोत ने दिया बयान तो भड़के मंत्री जोगाराम पटेल
Rajasthan News: अशोक गहलोत ने लगाया सीएम भजनलाल को हटाने की साजिश का आरोप, मंत्री जोगाराम पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत हेडलाइंस में रहने की कोशिश कर रहे हैं.

Jogaram Patel on Ashok Gehlot: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर हलचल मच गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि उन्हें हटाने की साजिश रची जा रही है. गहलोत के इस बयान से सियासी पारा चढ़ गया है.
सत्तारूढ़ बीजेपी की ओर से इस बयान पर तीखा जवाब सामने आया है. राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए उन्हीं की पार्टी कांग्रेस के नेता के बयान से पलटवार किया है.
डोटासरा ने पहले ही उन्हें परफेक्ट जवाब दिया है- जोगाराम पटेल
जोगाराम पटेल ने कहा, "कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पहले ही उन्हें परफेक्ट जवाब दिया है. डोटासरा ने स्पष्ट कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरे 5 साल काम करेंगे." पटेल ने आगे कहा कि अशोक गहलोत को यह समझना चाहिए कि अब उनकी कही बातें उनकी अपनी पार्टी में भी गंभीरता से नहीं ली जातीं.
#WATCH | Jaipur: Rajasthan: On Ashok Gehlot's statement, Rajasthan cabinet minister Jogaram Patel says, "Congress state president Govind Singh Dotasra has given him a perfect reply. Dotasra said that the BJP's CM, Bhajan Lal, will work for the entire five years. Now, he should… pic.twitter.com/YFNqx4X5K1
— ANI (@ANI) July 7, 2025
सिर्फ हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ दें- जोगाराम पटेल
मंत्री जोगाराम पटेल ने गहलोत को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए और राज्य की जमीनी सच्चाई का सामना करना चाहिए. उन्होंने यह भी साफ किया कि बीजेपी में आंतरिक कलह जैसी कोई स्थिति नहीं है, और पार्टी पूरी तरह एकजुट है. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का नेतृत्व स्थिर है और सरकार जनता के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है.
बता दें कि गहलोत ने आरोप लगाया था कि खुद बीजेपी के ही कुछ नेता, जो दिल्ली और राजस्थान में सक्रिय हैं, इस पूरे षड्यंत्र को अंजाम देने में लगे हुए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पूरी योजना बन चुकी है और उन्होंने मुख्यमंत्री को पहले भी आगाह किया था, लेकिन उन्होंने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























