Jodhpur News: रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, गहलोत सरकार पर बोला हमला
गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए और राम दरबार की झांकी की पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला भी बोला.

Jodhpur News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए और राम दरबार की झांकी की पूजा-अर्चना की. शोभायात्रा के दौरान मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान में रामनवमी से एक दिन पहले हरेक जिले का कलेक्टर धारा 144 के आदेश निकालता है. यह इस बात का परिचायक है कि राजस्थान सरकार केवल तुष्टीकरण और समाज को बांटने की राजनीति करना चाहती है.
करौली की घटना में सरकार कर रही है लीपापोती
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज पूरा देश मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की जयंती का उत्सव मना रहा है. करोड़ों लोगों के आराध्य देव भगवान श्रीराम के जन्मदिन के अवसर पर जिस तरह की घटनाएं राजस्थान में हुई हैं. करौली में जिस तरह से भारतीय नववर्ष मनाने वाले लोगों पर सुनियोजित रूप से हमला किया गया.
पत्थर फेंके गए और गाड़ियों को आग लगाई गई. पुलिस की उपस्थिति में इन सब घटनाओं के बावजूद राजस्थान सरकार लगातार इस घटना पर लीपापोती करने और उसके अपराधियों को बचाने का षड्यंत्र कर रही है.
शेखावत ने कहा कि राजस्थान सरकार और उसके मुखिया ने करौली की घटना से ध्यान हटाने के लिए अलग-अलग तरीके के राग और प्रलाप प्रदेशभर में घूम-घूम कर गाना प्रारंभ किया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं, मुख्यमंत्री जी आपकी हकीकत को राजस्थान की जनता पहचान चुकी है. करौली में दंगा होता है और बिजली विभाग एक मजहब विशेष की सुविधा के लिए आदेश जारी करता है.
शेखावत ने कहा कि अपनी विफलताओं का ठीकरा दूसरों के सिर पर फोड़ना और विफलताओं को छुपाने के लिए अनर्गल भाषा का प्रयोग करते हुए आरोप-प्रत्यारोप करना, मुझे लगता है कि राजस्थान की जनता सबको देख भी रही है और इसका हिसाब भी बराबर करेगी.
श्रीराम भारतीय संस्कृति के आदर्श का प्रतीक
शेखावत ने रामनवमी पर अपने निवास पर पूजा अर्चना की और कन्याओं का पूजन कर भोजन करवाया. रामनवमी पर भव्य शोभायात्रा में श्रीराम महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का साफा पहनाकर और दुपट्टे से स्वागत अभिनंदन किया. शेखावत ने रामनवमी की शुभकामनाएं दीं और कहा कि भगवान श्रीराम भारतीय संस्कृति के आदर्श का प्रतीक हैं. उनका जीवन मन, वाणी और कर्म में श्रेष्ठता लाने की प्रेरणा देता है. भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलकर हमें नए विश्व का निर्माण करने का संकल्प करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: प्रशासन से परमिशन लेकर अलवर में निकाला जा सकेगी धार्मिक जुलूस, अभी लागू है धारा 144
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















