स्वच्छता में जयपुर ग्रेटर नगर निगम को मिला पहला स्थान, देखें राजस्थान की पूरी लिस्ट
Rajasthan News: स्वच्छता कार्य के लिए राजस्थान के नगरीय निकायों को श्रेणीवार पुरस्कार दिए गए हैं. जयपुर ग्रेटर नगर निगम को नगर निगम श्रेणी में प्रथम स्थान मिला है.
Jaipur News: देश में स्वच्छता अभियान के 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जयपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू किया गया. 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक दो सप्ताह की अवधि के बाद यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जयपुर में अच्छा काम करने वाले और अंक प्राप्त करने वाले संस्थानों को सम्मानित किया.
जयपुर ग्रेटर नगर निगम को राज्य के सभी नगर निगमों में पहला स्थान मिला, जबकि चित्तौड़गढ़ को नगर परिषद में और नोहर को नगर पालिका में पहला स्थान मिला.
राजस्थान के नगर निगमों, नगर परिषदों, नगर पालिकाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में पुरस्कार दिए गए. यह इस बात का प्रमाण है कि इनके यहां काम अच्छा हुआ है.
जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर डॉक्टर सौम्या गुर्जर की अगुवाई में ग्रेटर नगर निगम को राजस्थान में स्वच्छता में मिलने जा रहा है प्रथम स्थान. @drsomyagurjar pic.twitter.com/QIJ5baFHOj
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) October 1, 2024
किसे कौन सा स्थान?
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के लिए दस मानक तय करते हुए नगर निगम के लिए अधिकतम 1000 अंक, नगर परिषद के लिए 400 अंक और नगर पालिका के लिए 250 अंक निर्धारित हैं.
जयपुर नगर निगम ने इस अभियान में 1000 में से 925 अंक प्राप्त कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया. अजमेर नगर निगम को दूसरा (835 अंक) और दक्षिण जोधपुर नगर निगम को तीसरा (810 अंक) स्थान मिला.
नगर परिषद श्रेणी में चित्तौड़गढ़ नगर परिषद को 400 में से 330 अंक मिले और उसे पहला स्थान मिला. वहीं जैसलमेर नगर परिषद (310 अंक) दूसरे स्थान पर रही.
नगर पालिका में नोहा नगर पालिका को 250 में से 205 अंक मिले और उसे पहला स्थान दिया गया. अजीतगढ़, बोनली, निवाई, रानीवाड़ा और श्रीमाधोपुर ने दूसरा (185-185 अंकों के साथ) और बेंगू, मंडावर, सादड़ी नगर पालिका ने तीसरा (180-180 अंकों के साथ) स्थान प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Bomb Threat: राजस्थान में कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, पत्र में लिखा- 'जिहादियों की मौत...'