भारत-पाक तनाव के बीच झुंझुनू के जवान सुरेंद्र कुमार शहीद, जम्मू में दी शहादत
India Pakistan News: झुंझुनू के रहने वाले जवान सुरेंद्र कुमार मेडिकल यूनिट में तैनात थे. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते वे जम्मू में शहीद हो गए.

Jhunjhunu Jawan Surendra Kumar Martyred: पाकिस्तान की कायराना हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जम्मू में राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले वीर सपूत ने देश के लिए अपनी शहादत दे दी. झुंझुनू के मंडावा के जवान सुरेंद्र कुमार मोगा शुक्रवार (9 मई) को शहीद हो गए. इस खबर से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई.
दरअसल, जवान सुरेंद्र कुमार मेडिकल यूनिट में तैनात थे. पाकिस्तान की नापाक हरकतों का जवाब देते जवान हुए जम्मू में उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया.
सीएम भजनलाल ने जताया दुख
वहीं सुरेंद्र कुमार की शहादत पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी दुख जताया है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "राष्ट्र सुरक्षा का कर्तव्य-निर्वहन करते हुए उधमपुर एयर बेस पर वीरगति को प्राप्त राजस्थान के बेटे, झुंझुनूं निवासी, भारतीय सेना के जवान सुरेंद्र सिंह मोगा जी की शहादत का समाचार अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्रीराम पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















