'5 बजे बंद कर दें बाजार, रात में न जले एक भी लाइट', सीमा पर तनाव के बीच राजस्थान में गाइडलाइन जारी
India Pakistan News: राजस्थान में पाकिस्तान की सीमा से सटे हुए जिले जैसलमेर और बाड़मेर में हाई अलर्ट है. बॉर्डर पर तनाव के बीच दोनों ही जिलों में प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

Jaisalmer News: राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में गुरुवार (8 मई) की रात पाकिस्तान द्वारा ड्रोन अटैक की नाकाम कोशिश की गई. वहीं इसके बाद जैसलमेर प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट हो गया है. इस बीच जिला प्रशासन की तरफ से गाइडलाइन जारी की गई है. इसमें ब्लैक आउट को समेत यात्रा को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.
जैसलमेर प्रशासन ने गाइडलाइन में कहा, "बाजार शाम 5 बजे तक बंद कर दें. इसके अलावा जिले में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णतया ब्लैक आउट रहेगा. इस दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद रखें. साथ ही दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहन सहित समस्त प्रकार के वाहनों से होने वाला आवागमन पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा."
डिफेंस एरिया के 5 KM तक एंट्री बंद
इसके अलावा इसमें आगे कहा गया, "डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर की परिधि के दायरें में आवागमन पूर्णतः वर्जित रहेगा. इस क्षेत्र में अवांछनीय रुप से कोई भी व्यक्ति घूमता हुआ नजर आएगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रामगढ़-तनोट रोड पर जाने वाले व्यक्ति/यात्री दोपहर तीन बजे तक अपनी यात्रा पूर्ण करलें. दोपहर तीन बजे के पश्चात रामगढ़-तनोट रोड पर आवागमन पूर्णतया वर्जित रहेगा."
बाड़मेर में भी गाइडलाइन जारी
इसके अलावा बाड़मेर में भी मौजूदा हालात के मद्देनजर जिला प्रशासन ने जिलेवासियों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. इस गाइडलाइन के तहत शुक्रवार (9 मई) शाम 5 बजे के बाद जिले के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू रहेगा. सभी घरों और प्रतिष्ठानों की सभी लाइटें बंद रखना अनिवार्य होगा.
संदिग्ध पाया गया तो होगा एक्शन
बाड़मेर प्रशासन द्वारा जारी गाइडलान के मुताबिक इस दौरान किसी भी वाहन का चलना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों पर रातभर रोक रहेगी. डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में पूरी तरह नो एंट्री रहेगी. कोई भी संदिग्ध व्यक्ति इस इलाके में नजर आया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ड्रोन और आतिशबाजी पर भी बैन
साथ ही साथ जिले में ड्रोन का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा. सम्पूर्ण जिले में आतिशबाजी/पटाखों के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
वहीं जिला प्रशासन ने कहा है हर नागरिक नियमों का पालन करें. सुरक्षा कारणों से उठाया गया ये कदम बेहद जरूरी और संवेदनशील है. इसलिए आमजन से अपील की जाती है कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुए सर्तकता के साथ शांति और सहयोग बनाएं रखें. इस सूचना को आगे शेयर करें और प्रशासन का साथ दें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















