Udaipur: समाज सेवा की दिशा में IIM उदयपुर की बड़ी पहल, सरकारी स्कूलों में दो दिन क्लास लेंगे छात्र
आईआईएम उदयपुर ने आसपास के पांच गांवों को गोद लेकर अनोखी पहल शुरू की है. आईआईएम के छात्रों ने स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया. अब सप्ताह में दो दिन बच्चों को पढ़ाएंगे.

Udaipur News: आईआईएम उदयपुर ने समाज के लिए कुछ करने की ठानी है. सीएसआर विभाग के तहत 5 गांवों को गोद लेकर शुरुआत शिक्षा से कर दी गई है. आईआईएम की सीएसआर हेड शानू लोढ़ा ने बताया कि उदयपुर कलेक्टर से अप्रूवल लेकर बलीचा, सेठ जी की कुंडाल, लई, सुर फलाया और नयाखेड़ा गांवों को गोद लिया है. शुरू में करियर गाइडेंस और हाइजीन का प्रशिक्षण दिया गया है. आईआईएम के छात्रों ने स्कूलों में स्वच्छता पखवाड़ा भी चलाया. उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों कमी से स्टूडेंट के सिलेबस पूरे नहीं हो पाते.
आईआईएम उदयपुर के छात्र बनेंगे सरकारी स्कूलों में शिक्षक
सीएसआर हेड ने कहा कि गोद लिए गए स्कूलों में आईआईएम के छात्र शिक्षक बनकर सप्ताह में दो कक्षाएं लेंगे. सरकारी स्कूलों में आईआईएम के छात्र होने से शिक्षकों की कमी दूर होगी और बच्चों की पढ़ाई भी अच्छी मिलेगी. शानू लोढ़ा ने आगे बताया कि गोद लिए सभी गांव में 8-12वीं कक्षा के छात्रों को शिक्षा मिलेगी. आईआईएम के छात्र प्रत्येक सप्ताह सोमवार और मंगलवार को कक्षाएं लेंगे. चिकित्सा विभाग से टायअप कर कैंप लगवाया जाएगा. गांव के विकास कार्य करवाने में मदद भी की जाएगी.

Udaipur: दिसंबर में फेसटिव इवेंट्स की बहार, फरहान अख्तर-पापोन सहित कई म्यूजिक आर्टिस्ट सजाएंगे महफिल
सीएसआर पहल के तहत जनवरी में शुरू होने जा रहा है कोर्स
शानू लोढ़ा में कहा कि आईआईएम उदयपुर सीएसआर पहल के तहत जनवरी में 'फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम' का कोर्स करवाने जा रहा है. कोर्स को उदयपुर की किसी भी यूनिवर्सिटी की मैनेजमेंट या कॉमर्स डिपार्टमेंट से संबंद्ध फैकल्टी जॉइन कर सकती है. एक हफ्ते का कोर्स 2 जनवरी 2023 से शुरू होगा. कोर्स को करने का चार्ज नहीं देना पड़ेगा. रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन 20 दिसंबर 2022 है. कोर्स को करने का इच्छुक सीएसआर हेड shanu.lodha@iimu.ac.in पर मेल से संपर्क कर सकता है. खास बात है कि आईआईएम के प्रोफेसर कोर्स को करवाएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























