देश में यहां दर्ज किया गया सबसे अधिक तापमान, मौसम वैज्ञानिकों का आपके लिए है बड़ा अलर्ट
Rajasthan Temperature: मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार (15 अप्रैल) को तापमान पश्चिम राजस्थान, गुजरात, आंतरिक महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर 42-45°C रहा. तापमान में और भी बढ़ोतरी हो सकती है.

Rajasthan Temperature: देश के कई हिस्सों में मंगलवार को तापमान तेज़ी से बढ़ा है और भीषण गर्मी का असर साफ देखा गया. बाड़मेर (पश्चिम राजस्थान) में देश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान 45.5°C दर्ज किया गया. अप्रैल महीने में गर्मी का हाल देखकर मौसम वैज्ञानिकों की तरफ से गर्मी को लेकर लगातार अलर्ट्स जारी किए जा रहे हैं.
कहां कितना रहा तापमान?
मंगलवार को तापमान पश्चिम राजस्थान, गुजरात, आंतरिक महाराष्ट्र के कुछ स्थानों पर 42-45°C रहा. जबकि राजस्थान के अन्य हिस्से,मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, रायलसीमा, आंतरिक ओडिशा, छत्तीसगढ़ के मध्य भाग, दक्षिण पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दक्षिण दिल्ली में तापमान 38-41°C रहा.
इसके साथ ही उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा , उत्तर प्रदेश, पश्चिम बिहार, पश्चिम झारखंड, ओडिशा के अन्य हिस्से, गंगा क्षेत्रीय पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व और दक्षिण असम, मिजोरम, त्रिपुर, कर्नाटक के शेष भाग, कोंकण और गोवा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में तापमान 33-37°C तक रहा.
सावधानी ज़रूरी
देश में गर्मी का स्तर लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में आम जनता को मौसम विभाग की तरफ से सलाह दी जाती है कि वे धूप में बाहर निकलते समय सावधानी बरतें, पानी की पर्याप्त मात्रा लें और गर्मी से बचाव के उपाय अपनाएं. गर्मी में डॉक्टर की सलाह दे रहे हैं की बढ़ती गर्मी के साथ ही हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है जिसका मतलब है की खूब पानी पीते रहना है या फिर तरल पदार्थ का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें ताकि गर्मी की मार की वजह से बीमार ना पड़े.
आगे गर्मी और बढ़ेगी
मौसम जानकारों के मुताबिक अभी तो गर्मी का मौसम शुरू ही हुआ है आगे आने वाले दिनों में और गर्मी यानी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा कुछ इलाकों में तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ने के अनुमान हैं. तो वहीं कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पर कुछ गिरावट भी तापमान में देखने को मिलेगी.
1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है; उत्तर-पश्चिम और ,मध्य भारत के कई हिस्सों में, महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा , दक्षिणी तटीय ओडिशा, शेष बिहार, शेष झारखंड. जिन इलाकों में दो से चार सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है और आगे राहत रहेगी उनमें पूर्वी झारखंड के कई हिस्सों ,पश्चिम बंगाल, आंतरिक ओडिशा शामिल है. हालांकि देश के बाकी हिस्सों में कोई खास परिवर्तन तापमान में देखने को नहीं मिल रहा है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























