'अति- उत्साह और घमंड...' हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भड़के हनुमान बेनीवाल, कांग्रेस पर उठाए सवाल
Rajasthan की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा चुनाव के नतीजों के बाद भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस को घेरा है.
Rashtriya Loktantrik Party के नेता हनुमान बेनीवाल ने हरियाणा में कांग्रेस की हार पर सवाल किए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर बेनीवाल ने कांग्रेस के फैसलों को अति उत्साह और घमंड से प्रेरित बताया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अलायंस के साथ चुनाव लड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखाई.
बेनीवाल ने लिखा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री के दावेदारों और विशेषकर एक परिवार के अति- उत्साह और घमंड तथा इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव नही लड़ने के कारण आज वहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने से वंचित हो गई क्योंकि लोक सभा चुनाव में जब इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी राजनैतिक दलों ने मिलकर चुनाव लड़ा तो एनडीए ने हांफते - हांफते अपनी सरकार केंद्र में बनाई मगर हरियाणा विधानसभा चुनाव में गठबंधन के दलों के साथ कांग्रेस ने रुचि नहीं दिखाई.
'विचारधारा की लड़ाई है, आखिरकार...', हरियाणा-जम्मू कश्मीर रुझानों पर अशोक गहलोत का बड़ा बयान
हरियाणा में कांग्रेस पार्टी से मुख्यमंत्री के दावेदारों और विशेषकर एक परिवार के अति- उत्साह और घमंड तथा इंडिया गठबंधन के अन्य दलों के साथ मिलकर चुनाव नही लड़ने के कारण आज वहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने से वंचित हो गई क्योंकि लोक सभा चुनाव में जब इंडिया गठबंधन से जुड़े सभी…
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) October 8, 2024
बेनीवाल ने लिखा कि आज यह परिणाम देखने को मिला जबकि हरियाणा का किसान,जवान और दलित भाजपा की नीतियों और शासन के खिलाफ था लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा एक राय और एक साथ होकर चुनाव नही लड़ने की वजह से पुन: हरियाणा के किसानों,दलितों और युवाओं को निराशा हाथ लगी!
उन्होंने लिखा कि हालांकि लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है मगर फिर भी कांग्रेस पार्टी के आलाकमान को अब गंभीरता से सोचने की जरूरत है!
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणामों के शुरुआती रुझाानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की ‘आसन्न हार’ पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के असफल नेतृत्व का प्रमाण है.यादव ने कहा कि कांग्रेसी भी गांधी को अपना नेता नहीं मानते हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हरियाणा की 90-सदस्यीय विधानसभा की 50 सीट पर आगे चल रही है. मतगणना अब भी जारी है. यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, 'हरियाणा में प्रचार करते समय मैंने कहा था कि राहुल गांधी तीसरी बार असफल होंगे. लोग अच्छी तरह जानते हैं कि उनका नेतृत्व कांग्रेसियों को भी पसंद नहीं है.'