हनुमान बेनीवाल का गंभीर आरोप, 'बाड़मेर में मुझपर हुए हमले के पीछे अशोक गहलोत'
Hanuman Beniwal News: राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब मुझपर हमला हुआ था तो मैंने खुद पत्थर खा लिया लेकिन वहां हिंसा नहीं होने दी, लोगों को मरने नहीं दिया.

Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर में रविवार को होली मिलन कार्यक्रम में कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक दावा कर दिया कि बाड़मेर में जब उनकी गाड़ी पर हमला हुआ था तो वह अशोक गहलोत और एक शराब माफिया ने करवाया था.
हनुमान बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''पैसे कमा लेना, टिकट बेच देना और ईडी, सीबीआई के डर से बीजेपी के नेताओं के पैर पकड़ लेना. मौके पर बयान दे देने काम होता है.'' बेनीवाल का इससे जुड़ा वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
गहलोत लोगों को मरवाना चाहते थे - बेनीवाल
बेनीवाल ने कहा, ''मैं पैसे वालों से तो टक्कर नहीं ले सकता. आप जानते हैं. पूरी ताकत के साथ लड़ूंगा. मुझे याद है कि बाड़मेर में मुझपर हमला हुआ था. उस हमले में मैं नहीं चाहता था कि आपस में गोल चले और कोई मरे. गाड़ी पर पत्थर खाए अपना अपमाान देश में कराया. यह हमला बाड़मेर ने नहीं कराया था. बाड़मेर के नेताओं और बल्कि अशोक गहलोत और शराब माफिया के दामाद जो पंजाब कैडर का आइईएस हैं वे इसमें शामिल थे."
गहलोत पर बरसते हुए बेनीवाल ने कहा, '' एक ही मकसद था कि किसी ना किसी तरह लोग आपस में लड़ लें और पांच सात मर जाएं. बेनीवाल को बदनाम करके जेल में डाल देंगे लेकिन मैंने आपको मरने नहीं दिया.''
हमले में मेरा क्या नुकसान हुआ- बेनीवाल
उन्होंने आगे कहा, ''क्या फर्क पड़ा. गाड़ी तो कैलाश चौधरी की टूटी, मेरी थोड़ी टूटी. वह भूल जाते हैं. बार-बार याद दिलाता हूं.उन्हें याद नहीं. मैंने लोकसभा में टीजीपी से लेकर तमाम नेता और अधिकारी को बेंच पर बैठकर रखा. जूते उतरवाए थे. जूते उतरवाते फोटो आया था. लेकिन इस बीच किसान आंदोलन आता. मोदी को छोड़ना पड़ा. ये तो तय है कि बाड़मेर के नेता नहीं चाहते कि मैं बाड़मेर के अंदर आऊं. जवान और किसान चाहता है कि मैं यहां आऊं."
Source: IOCL





















