एक्सप्लोरर
Dungarpur Constable Marriage: डूंगरपुर में ड्यूटी पर तैनात थी महिला कॉन्स्टेबल, पुलिस लाइन में ही निभाई गई शादी की ये रस्म
Dungarpur Constable Marriage: पुलिस लाइन ऑफिसर ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल की शादी को लेकर मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने हल्दी रस्म का कार्यक्रम किया. पुलिस लाइन में इस तरह का पहला आयोजन है.

(महिला कॉन्स्टेबल कविता की 10 मई को है शादी)
Dungarpur Constable Marriage: इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. कोरोना के कारण कई शादियां जो रुकी हुई थी, वह होने लगी हैं. इस बीच पुलिसकर्मी जो हर समय ड्यूटी में व्यस्त रहते हैं, उनकी शादी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) संभाग के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले का है. यहां की पुलिस लाइन (Dungarpur Police Line) में एक महिला कॉन्स्टेबल की शादी की रस्म निभाई गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी शामिल हुए. पुलिस विभाग ने इस रस्म को निभाकर संदेश दिया है कि कोई भी कार्यस्थल हो, वहीं व्यक्ति का दूसरा परिवार होता है, जिसमें हर दिन 12 घंटे उनके साथ रहते हैं.
पुलिस लाइन ऑफिसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल की शादी को लेकर मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने मिलकर हल्दी रस्म का कार्यक्रम किया. पुलिस लाइन में इस तरह का पहला आयोजन है. हल्दी रस्म के बीच मंगल गीत हुए. दरअसल रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात महिला कॉन्स्टेबल कविता की 10 मई को शादी है. वह टामटिया गांव की रहने वाली है और धाणी भचडिया गांव से बरात आने वाली है. नौकरी में व्यस्त होने के कारण समय नहीं मिलने से पुलिस लाइन में ही कॉन्स्टेबल कविता की हल्दी की रस्म को किया गया.
महिला कॉन्स्टेबल पालकी में झूला झुलाया
इस दौरान महिला कॉन्स्टेबल कविता पुलिसकर्मियों ने हल्दी लगाकर आशीर्वाद दिया. पुलिस लाइन प्रांगण में महिला कॉन्स्टेबल को एक-एक कर सभी पुलिसकर्मियों ने हल्दी लगाने के बाद, जिस तरह से शादी में दुल्हन का भाई शादी कार्यक्रम के दौरान बहन को झूला झूलाते हैं, उसी तरह पुलिसकर्मियों ने महिला कॉन्स्टेबल को पालकी में बैठाया और झूला झूलाते हुए गीत गाए.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















