राजस्थान: डिप्टी CM दीया कुमारी ने सैनिकों के साथ मनाया रक्षाबंधन, Lt जनरल मनजिंदर सिंह को बांधी राखी
Rajasthan News: डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने देश के लिए समर्पित वीर सैनिकों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा की कामना की. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व जवानों के प्रति सम्मान प्रकट करने का अनुपम अवसर है

देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी राखी का पर्व मनाया. उपमुख्यमंत्री शनिवार (09 अगस्त) को रक्षाबंधन के मौके पर जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय पहुंचीं. यहां उन्होंने सैनिकों को राखी बांधी. उन्होंने आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह समेत अन्य अधिकारियों और जवानों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी सुरक्षा और दीर्घायु की कामना की.
डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने देश के लिए समर्पित वीर सैनिकों को राखी बांधते हुए तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''आज रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जयपुर स्थित दक्षिण-पश्चिमी कमांड मुख्यालय में आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, एवीएसएम, वाईएसएम, वीएसएम एवं अधिकारियों और जवानों को बहनों के साथ रक्षासूत्र बांधकर राष्ट्र रक्षा में समर्पित हमारे वीर सैनिकों की दीर्घायु और सुरक्षा की कामना की.''
Jaipur, Rajasthan: Deputy CM Diya Kumari tied rakhis to brave soldiers, including Sapta Shakti Command Chief Lt Gen Manjinder Singh, at the Jaipur Military Station
— IANS (@ians_india) August 9, 2025
(Video: Defence PRO) pic.twitter.com/lzz28x59Kk
'रक्षाबंधन का पर्व वीर जवानों के प्रति सम्मान का अवसर'
इस शुभ अवसर पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन महादेव’ के सफल क्रियान्वयन के लिए बहादुर सैनिक भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी गईं. उन्होंने आगे लिखा, ''रक्षाबंधन का यह पर्व न केवल भाई-बहन के पवित्र संबंध का प्रतीक है, बल्कि यह हमारे देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करने का भी एक अनुपम अवसर है, जो दिन-रात हमारी सुरक्षा के लिए तत्पर रहते हैं.''
दीया कुमारी ने सतीश पूनिया को बांधी राखी
इसके अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया को राखी बांधने के लिए उनके आवास पर पहुंची. इसके बाद उन्होंने प्रेमचंद बैरवा को भी राखी बांधी. 
पदक विजेता खिलाड़ियों को भी डिप्टी CM ने बांधी राखी
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री ने इसके साथ ही अटल संकल्प और राष्ट्र समर्पण का प्रदर्शन करते हुए विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता महावीर सैनी, पैरा ओलंपिक खिलाड़ियों अर्जुन अवार्डी, पैरालंपिक पदक विजेता सुंदर सिंह गुर्जर, मेजर ध्यान चंद खेल रत्न से सम्मानित कृष्णा नागर समेत अन्य पदक विजेताओं को राखी बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























