कांग्रेस के सहयोगी रहे इस दिग्गज नेता पर हमलावर हुईं दिव्या मदेरणा, राजस्थान में चढ़ा सियासी पारा
Rajasthan Politics: नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल जोधपुर पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर जमकर हमला बोला था. वहीं अब दिव्या मदेरणा ने उनके बयान पर पलटवार किया है.

Rajasthan Politics: राजस्थान के दो दिग्गज जाट नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दरअसल, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर ओसियां से कांग्रेस की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर निशाना साधा था. वहीं अब दिव्या मदेरणा ने हनुमान बेनीवाल पर पलटवार किया है.
मंगलवार (15 अप्रैल) को दिव्या मदेरणा ने कहा, "मैंने एक वीडियो देखा था जिसमें वह (हनुमान बेनीवाल) कह रहे थे कि ओसियां में ट्रांसफार्मर क्या हाल है ओसियां में वह जाकर धरने क्यों नहीं देते हैं. यह वही नेता है जो ओसियां बार बार जाकर कहते थे कि दिव्या को हराऊंगा मैं दिव्या को हर आऊंगा तो आज अगर बिजली के ट्रांसफार्मर उतर रहे हैं आज ओसियां की जनता प्रताड़ित है तो उसके जिम्मेदार आप हैं.
'जंग की तरह सियासत के भी उसूल होते हैं'
दिव्या मदेरणा ने तंज कसते हुए आगे कहा, "आज में ओसियां की विधायक होती तो ओसियां का यह मंजर नहीं होता. लेकिन में इससे ज्यादा कुछ कहना नहीं चाहती हूं क्योंकि जंग के भी कुछ उसूल हुआ करते हैं. जिस तरह सूर्यास्त के बाद बच्चों औरतों पर प्रहार नहीं किए जाते हैं उसी तरह से राजनीति में भी कायदे होते हैं. वह व्यक्ति अभेध किला खींवसर का जिसकी ईंट-ईंट ढह गई हो मुझे लगता नहीं कि राजनीति के पायदान पर एक प्रहस्त व्यक्ति पर हमला करना सही होगा."
'मैं खुद को महिला होने का औजार नहीं बनाऊंगी'
उन्होंने आगे कहा, "मैं इस मंच से कहती हूं कि मैं मेरे महिला होने का औजार नहीं बनाऊंगी. ना ही मैं इसे मजबूरी बनाऊंगी जितने व्यंग जितनी आलोचना आप करना चाह करें मैं ओसियां के जनमानस की भावनाओं का प्रतीक हूं. गांव में बैठा किसान जो ऊपर आसमान में देख कर टक टकी लगाए कर देखता है. इस धरती को जिस तरह से मैंने खेती की है. वहां पर फसल लहराएगी."
हनुमान बेनीवाल ने बोला था हमला
गौरतलब है कि हाल ही में नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल जोधपुर पहुंचे थे. इस दौरान पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर जमकर हमला बोला था. वहीं अब दिव्या मदेरणा ने उनके बयान पर पलटवार किया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















