Rajasthan Politics: चंद्रभान सिंह आक्या के लोकसभा चुनाव लड़ने वाले बयान पर सीपी जोशी ने दिया जवाब, जानें क्या कहा?
Rajasthan News: उदयपुर में पहुंचे बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत कम कर सरकार ने जनता से किए गए वादे को पूरा किया है.

CP Joshi: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उदयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे. सीपी जोशी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम कम कर सरकार ने जनता से किए किए गए वादों को पूरा किया है.
वहीं अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर आए बयान पर सवाल पूछा गया तो उसका सीपी जोशी ने जवाब दिया. इसके साथ ही केंद्र से चलने वाली योजनाओं के बारे में बताए हुए अगली बार फिर मोदी सरकार बनने का दावा किया. दरअसल सीपी जोशी उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में उदयपुर आए थे. इसके बाद प्रेस वार्ता में पहुंचे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























