एक्सप्लोरर
Advertisement
Chandra Grahan 2022: चंद्रग्रहण खत्म होने के बाद ये पांच काम करना न भूलें, परेशानियां होंगी दूर
Chandra Grahan 2022: पुराणों में चंद्र ग्रहण एक अशुभ माना गया है. ऐसे में ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव कर लें.
Chandra Grahan 2022: इस साल का आखिरी चंद्रग्रहण खत्म हो चुका है. भारत में यह चंद्रग्रहण भारतीय समय के मुताबिक शाम 5.32 मिनट पर शुरू होकर शाम 6.18 मिनट तक रहा. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार लोगों पर ग्रहण का अशुभ और नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. ऐसे में ग्रहण खत्म होने के बाद कुछ कार्य जरूर करने चाहिए.
चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद जरूर कर लें ये काम
- पुराणों में चंद्र ग्रहण एक अशुभ माना गया है. ऐसे में ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद पूरे घर में गंगाजल से छिड़काव कर लें. इसके बाद तुलसी के पेड़ से लेकर मंदिर तक अपने पूरे घर को गंगाजल से शुद्ध करें.
- चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद स्नान कर लें. अगर आप किसी पवित्र नदी में स्नान नहीं कर सकते हैं तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें. स्नान के बाद साफ सुथरे कपड़े पहनें.
- स्नान के बाद संतान गोपाल मंत्र का जाप करें- ओम देवकी सुधा गोविंदा वासुदेव जगतपते देहिमे तनय कृष्णन त्वामहम श्रनाम गातः।।
- धार्मिक शास्त्रों के अनुसार ग्रहण के बाद दान का विशेष महत्व होता है. ग्रहण खत्म होने के बाद दान-दक्षिणा करना चाहिए. अपने पितरों के नाम से भी दान करें.
- चंद्रमा का संबंध सफेद वस्तुओं से होता है. चंद्र ग्रहण खत्म होने के बाद सफेद रंग की वस्तुओं का दान करना महत्वपूर्ण होता है. मान्यता है कि सफेद वस्त्र का दान करने से घर के कलेश दूर होते हैं.
- चंद्र ग्रहण के बाद गंगाजल में तुलसी का पत्ता डालकर ही इसे पीना चाहिए. खाने में भी तुलसी का पत्ता डालकर ही सेवन करना चाहिए. गंगाजल और तुलसी को
- बेहद पवित्र माना जाता है. मान्यता है कि ये ग्रहण के दुष्प्रभावों को खत्म करता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
क्रिकेट
हेल्थ
Advertisement