भीलवाड़ा में शव को देख डॉक्टरों के भी खड़े हुए रौंगटे, जानें साइको सीरियल किलर की हैरान करने वाली कहानी
Bhilwara News: भीलवाड़ा में एक साइको किलर ने तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. उसने पहले चौकीदार की हत्या की और फिर उसके दो दोस्तों को मार डाला. उसने उनके प्राइवेट पार्ट काट कर जलाने की कोशिश की.

Bhilwara Crime News: साइको किलर द्वारा थ्री सीरियल मडर को देखकर भीलवाड़ा महात्मा गांधी चिकित्सालय हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर्स संदीप बंसल भी हैरान हैं. उन्होंने अपने बीते कैरियर में पहला हत्याकांड देखा हैं जिसमें हत्याएं इतनी बेरहमी से की गईं. पहले ताबड़तोड़ वार फिर प्राइवेट पार्ट काटने ओर उनके शवों को जलाने का प्रयास करने जैसी निर्दयता ओर भयावह स्थिति शवों के तीन भागों में शरीर के अंग लाए गए थे. पहले कभी ऐसा नहीं देखा था.
भीलवाड़ा शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में अयप्पा मंदिर के चौकीदार की बेरहमी से पीट पीट कर धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया था 22 अप्रैल की रात 2 बजे भीलवाड़ा के अयप्पा मंदिर में गार्ड की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. गार्ड को लात-घूंसों, रसोई के बर्तनों और धारदार चाकू से निर्मम हत्या की गई थी. पूरा घटनाक्रम वहां पर लगे सी सी कैमरे में कैद हो गया था. इसके साथ ही पुलिस ने साइको दीपक कुमार नायर को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया था.
पुलिस पहुंची थी आरोपी दीपक के घर
वहीं अयप्पा मंदिर के चौकीदार लाल सिंह की निर्मम हत्या की जांच चल ही रही थी पुलिस ने क्राइम फाइल बनाने के लिए हत्या के दो दिन बाद 24 अप्रैल को बापू नगर स्थित आरोपी के घर पर हत्या में प्रयुक्त बाईक जप्त करने पुलिस आरोपी दीपक के घर पहुंची थी. जहां पर घर में से बदबू आ रही थी , घर खोलते ही अंदर का नजारा देखकर पुलिस सन रह गई अंदर दो अर्ध जली क्षत-विक्षत हालत में 2 लाशें और लड़कियां और अन्य समान बिखरा हुआ पड़ा मिला था.
सिर पर वार कर के की गई थी हत्या
दोनों शवों की पहचान दीपक नायर के बचपन के दोस्त संदीप और मोनू की थी. दोनों की हत्या भी चौकीदार लाल सिंह की तरह ही की गई थी उनके सिर पर वार कर के हत्या की गई थी. इसके बाद उन्हें जलाने का प्रयास किया गया था उनके भी प्राइवेट पार्ट काटे हुए थे .
हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है पुलिस
इस घटना से जहां आम जन को झकझोर दिया वहीं पुलिस और डॉक्टर भी सन रह गए है, फिलहाल पुलिस ने साइको किलर को रिमांड पर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, घटना के कारण को लेकर दीपक नायर द्वारा अलग अलग बयान देने से फिलहाल हत्या के कारणों के नतीजे पर नहीं पहुंची हैं पुलिस.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























