भरतपुर में SDM कार्यालय के बाहर ढोलक और मंजीरा बजाकर भजन-कीर्तन करने लगीं महिलाएं, जानें वजह
Bharatpur Protest: राजस्थान के भरतपुर में मंगलवार को SDM कार्यालय के बाहर ढोलक और मंजीरा लेकर महिलाएं पहुंचीं और बाहर बैठकर बजाने लगी. उन्होंने कार्यालय के बाहर भजन कीर्तन किया.

Rajasthan Protest: राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र की वाटर बॉक्स कॉलोनी में जलभराव की समस्या को लेकर लेकर महिलाओं ने मंगलवार को अनूठा प्रदर्शन किया. कॉलोनी में रहने वाले लोगों द्वारा कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन ने जलभराव की समस्या को लेकर कोई काम नहीं किया तो महिलाओं ने SDM कार्यालय के बाहर ढोलक और मंजीरा बजाकर भजन कीर्तन शुरू कर दिया. जिससे प्रशासन की नींद खुल सके.
क्या कहना है कॉलोनी वासियों का
वाटर बॉक्स कॉलोनी के रहने वाले सुभाष चंद ने बताया कि उच्चैन कस्बे में एक वाटर बॉक्स कॉलोनी है. जहां नाली ओवरफ्लो होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी भरा हुआ है. जिसके कारण दुपहिया वाहन फिसलकर गिर जाते हैं और उन्हें चोट लग जाती है. इसके अलावा पास में एक स्कूल है. जब बच्चे स्कूल जाते हैं तो उन्हें गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है. जिससे उनकी ड्रेस ख़राब हो जाती है. गंदे पानी की वजह से कॉलोनी में मच्छरों का आतंक है. घरों में गंदा पानी घुस रहा है. बदबू के कारण लोग परेशान हैं.
कई बार इसकी शिकायत नगर पालिका में की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका. जनसुनवाई के दौरान SDM भारती गुप्ता को भी समस्या से अवगत करवाया गया लेकिन उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया. जलभराव की समस्या से परेशान होकर आज स्थानीय लोग SDM कार्यालय पहुंचे. महिलाओं ने SDM कार्यालय के बाहर ढोलक और मंजीरे की धुन पर भजन गाये. उसके बाद SDM को ज्ञापन दिया गया.
इसे भी पढ़ें: सीजफायर के बीच कंगना रनौत का पाकिस्तानी गाने पर डांस Video Viral, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















