Bharatpur Crime News: दहेज नहीं देने पर पति ने जीजा से रेप करवा बनाया वीडियो, बोला- इंटरनेट से करूंगा भरपाई
Bharatpur Crime News: पति ने दो रिश्तेदार बुलाकर अपने ही सामने अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म करवाया और इसका मोबाइल से वीडियो बना लिया. पत्नी ने कहा वीडियो को यूट्यूब पर डालकर दहेज के रूपये कमाउंगा.

Rajasthan Crime News: राजस्थान के भरतपुर जिले के कामां थाने में एक विवाहिता ने 28 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था. विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 25 मई 2019 में हरियाणा के पुन्हाना इलाके में हुई थी. शादी के बाद से उसके ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे. ससुराल वाले शादी के बाद से ही डेढ़ लाख रुपये और एक बुलट मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे.
पति ने घिनौना कदम उठाया
विवाहिता ने बताया, जब ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं की गयी तो ससुराल वाले शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे. पीड़िता ने बताया कि मुझे घर से भगा दिया था, जिसके बाद में अपनी मां के घर में रह रही थी. करीब 6 महीने बाद मेरा पति घर पहुंचा और मुझे बहला फुसला अपने साथ ले गया था. लेकिन दहेज में डेढ़ लाख रूपये और बुलेट बाइक नहीं दी तो पति ने पत्नी के खिलाफ एक घिनौना कदम उठा डाला. पीड़िता के पति ने अपने दो रिश्तेदार बुलाकर अपने ही सामने अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म करवाया और इसका मोबाइल से वीडियो बना लिया. पत्नी को कहा की तेरे परिजनों ने दहेज नहीं दिया इसलिए अब इस वीडियो को यूट्यूब पर डालकर जो दहेज में नहीं मिला उस रूपये को वहां से ले लूंगा.
Jodhpur: जोधपुर मंडल के रेलवे व्यापारियों की बैठक खत्म, मिशन 3000 एमटी के लक्ष्य पर रहेगा फोकस
जीजा और दो अन्य से रेप करवाया
बताया गया था कि एक पति ने अपनी पत्नी के साथ अपने जीजा और दो अन्य लोगों से दुष्कर्म करवाया. इस पूरी वारदात का वीडियो पति ने खुद अपने मोबाइल से बना लिया. पति-पत्नी से दहेज लाने की मांग कर रहा था. लेकिन जब दहेज की मांग पूरी नहीं हो सकी कि तो पति ने अपनी पत्नी के साथ घिनौना काम करवा डाला. घटना के बाद महिला के पति ने कहा की इस तरह के वीडियो हम तेरे साथ बनाकर एक सोशल मीडिया के चैनल पर डालेंगे जिससे दहेज के पैसों की भरपाई करेंगे. इस तरह आरोपियों ने महिला के साथ कई बार वीडियो बनाई थी.
पुलिस ने नहीं सुनी तो एसपी पहुंची
पीड़िता शनिवार को भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और कामां के पुलिस अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा की पुलिस दो आरोपियों को पकड़ कर लाई थी. लेकिन उनसे पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया. अब पीड़िता का कहना है कि आरोपी पति उसे धमकी दे रहा है कि तेरा एक भाई है, अगर तुमने कोई भी कानूनी कार्यवाई की तो उसे जान से मार देंगे इसलिये चुपचाप घर में बैठ जाओ. पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं करने पर पीड़िता एसपी से गुहार लगाने पहुंची थी.
बेतहाशा गर्मी के बीच आई राहत भरी खबर, राजस्थान में तय समय से हफ्तेभर पहले मानसून पहुंचने की उम्मीद
Source: IOCL






















