भरतपुर के जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, हाईवे जाम
Bharatpur Jail: भरतपुर जेल में विचाराधीन कैदी चेतराम की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया. 2018 में अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार चेतराम ने 7 जुलाई को आत्मोसमर्पण किया था.

राजस्थान के भरतपुर जिले के सेवर स्थित सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी की आज सुबह मौत हो गई. बंदी की अचानक मौत होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जेल के गेट पर हंगामा करते हुए सेवर जेल के सामने जा रहे जयपुर हाईवे पर जाम लगा दिया.
नाराज परिजन और ग्रामीणों ने जमकर पुलिस और जेल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जेल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया है कि विगत रक्षाबंधन के दिन जेल के अंदर उसकी बहन राखी बांधकर गई थी तब वह अच्छा था मगर आज उसकी मौत संदेह के दायरे में है.
बता दें कि सेवर थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी 43 वर्षीय चेतराम के खिलाफ वर्ष 2018 में अवैध शराब बेचने का केस दर्ज कर उसको पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद चेतराम जमानत पर बाहर आ गया था. लेकिन काफी समय से वह पेशी पर कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था जिसके बाद उसकी गिरफ़्तारी के लिए कोर्ट ने वारंट जारी किये थे.
जेल में हुई तबीयत खराब
वारंट जारी होने के बाद चेतराम ने विगत 7 जुलाई को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था और उसे उसी दिन न्यायिक हिरासत में सेंट्रल जेल सेवर भेज दिया गया था. आज सुबह जेल में उसकी तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके बाद परिजनों को चेतराम की मौत सूचना दी गई है.
क्या कहना है परिजनों का
परिजनों का आरोप है कि चेतराम जेल में बंद था और विगत दिन रक्षाबंधन के मौके पर उसकी बहन जेल के अंदर उसको राखी बांधकर आई थी तब वह अच्छा था खुश था. उसकी अचानक मौत कैसे हो गई, इसके लिए जेल प्रशासन जिम्मेदार है. जेल प्रशासन ने उसकी मौत की सूचना परिजनों को नहीं दी. आज हमारा जेल के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है और हमने जयपुर हाईवे पर चक्का जाम किया है. हमारा प्रदर्शन जारी रहेंगे जब तक दोषियों को दंड नहीं मिल जाता.
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का
भरतपुर के सिटी सीओ पंकज यादव ने बताया कि आज सुबह चेतराम (40) निवासी ऊंचा गांव थाना सेवर की तबियत ख़राब होने के कारण आरबीएम अस्पताल में मौत हो गई. इसकी सूचना परिवार को दे दी गई है. सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है. इसकी जांच मेडिकल बोर्ड द्वारा करवाई जाएगी. इसमें जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.
मौत के कारणों का नहीं लगा है पता
उन्होंने कहा कि परिवार वालों को आश्वासन देना चाहता हूं. मामले में न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी. मृतक ने कोर्ट में सरेंडर किया था . चेतराम को सेवर थाना पुलिस ने नहीं पकड़ा था. मजिस्ट्रेट ने चेतराम को ज्यूडिशरी कस्टडी में भेजा था. परिवार वाले बता रहे कल रक्षाबंधन पर वह चेतराम से मिले थे. कल उसकी तबीयत ठीक थी. आज सुबह 8 बजे उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. मौत के कारणों का पता नहीं लगा है. जांच की जा रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















