भरतपुर: हेड कांस्टेबल ने थाने में की आत्महत्या, डेढ़ महीने पहले ही हुआ था प्रमोशन
Bharatpur Constable Suicide: भरतपुर के रूपबास थाने में हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने सरकारी क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस जांच कर रही है.

राजस्थान के भरतपुर जिले के रूपबास थाने पर तैनात एक हैड कांस्टेबल ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है. पुलिस अधिकारी जांच कर रहे है की ड्यूटी के दौरान आत्महत्या करने की वजह क्या रही है.
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल 50 वर्षीय बदन सिंह चिकसाना थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर का रहने वाला था. वह आज पुलिस थाने के परिसर में बने सरकारी क्वार्टर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. मृतक बदन सिंह का डेढ़ महीने पहले ही कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल में प्रमोशन हुआ था. प्राथमिक जांच में पाया गया है की वह पारिवारिक मामले को लेकर तनाव में था जिसके चलते आत्महत्या की गई.
आत्महत्या की वजह की तलाश कर रही पुलिस
रूपबास पुलिस थाने में ही सरकारी क्वार्टर बना हुआ है, जिसमें पुलिसकर्मी रहते हैं. आज रूम के अंदर बने रोशनदान से हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आखिर हेड कांस्टेबल बदन सिंह ने आत्महत्या क्यों की इसके पीछे क्या वजह है, यह जांच का विषय है.
क्या कहना है पुलिस अधिकारी का?
अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हरिराम कुमावत ने बताया कि रूपवास थाना परिसर में स्थित रूम में यहां तैनात हेड कांस्टेबल बदन सिंह फांसी के फंदे पर लटका मिला है. परिजनों के मुताबिक कुछ पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी. शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.
परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बदन सिंह काफी समय से मानसिक अवसाद में थे. इस कारण वे हाल के दिनों में बहुत परेशान थे. हो सकता है कि मानसिक दबाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया हो.
क्या कहा एडिशनल एसपी ने?
एडिशनल एसपी बयाना हरीराम ने बताया कि मृत हेडकांस्टेबल बदन सिंह, 45 वर्षीय, दौलतपुर चिकसाना के निवासी थे. हाल ही में उनका बयाना से रूपबास थाने स्थानांतरण हुआ था. बुधवार को वे ड्यूटी पर अनुपस्थित थे. पुलिस ने तलाश शुरू की. इसी दौरान उनका शव क्वार्टर के बाथरूम में पाया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















