Bharatpur: 'देवदूत' बनीं महिला पुलिसकर्मी! 2 महीने के बेटे के साथ नहर में छलांग लगा रही महिला को बचाया
Bharatpur News: महिला पुलिसकर्मी ने शहर की सुजान गंगा नहर में अपने दो माह के बेटे के साथ छलांग लगाने की कोशिश कर रही महिला को बचा लिया और महिला पुलिस कांस्टेबल ने बच्चे को दूध पिलाया.

Bharatpur Police News: राजस्थान के भरतपुर जिले की निर्भया दल में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल ने तीन दिन पहले शहर की सुजान गंगा नहर में अपने दो माह के बेटे के साथ छलांग लगाने की कोशिश कर रही महिला को बचा लिया. और महिला पुलिस कांस्टेबल ने बच्चे को दूध भी पिलाया. भरतपुर पुलिस द्वारा इसका ट्वीट भी किया गया है. अब पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा का कहना है की इन महिला कांस्टेबल को पुलिस हेडक्वार्टर से सम्मानित भी कराया जायेगा.
जानकारी के अनुसार 23 फ़रवरी को निर्भया स्क्यॉड की महिला पुलिस कर्मियों द्वारा सुजान गंगा नहर मापने 2 माह के बेटे के साथ छलांग लगाने आई थी जिसकी भनक महिला पुलिसकर्मियों को लग गई. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला को नहर में कूदने से पहले ही पकड़ लिए और समझाइश की और बच्चे को दूध भी पिलाया. महिला पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाई गयी इस मानवता की सभी जगह प्रशंसा की जा रही है.
#निर्भया स्क्वायड दल में तैनात #भरतपुर पुलिस की जांबाज सिपाहियों ने
— Bharatpur Police (@BharatpurPolice) February 26, 2024
महिला को 2 माह की बच्ची के साथ सुजान गंगा नहर में कूदने से बचाया!
महिला व 2 माह की बच्ची की जान बचाकर व बच्ची को दूध पिलाकर
पुलिस विभाग के प्रति अपने कर्तव्य के साथ, #मानवता का फर्ज निभाया!@PoliceRajasthan pic.twitter.com/517NOlgbvq
भरतपुर पुलिस ने किया ट्वीट
भरतपुर पुलिस द्वारा निर्भया स्क्यॉड की महिला पुलिसकर्मियों द्वारा किये गए इस कार्य की सराहना करते हुए ट्वीट किया है. पुलिस द्वारा किये गए ट्वीट के मुताबिक एक महिला जो अपने दो माह के बेटे के साथ नहर में कूदने की कोशिश कर रही थी उसे निगाह पड़ने पर तुरंत पुलिस की निर्भया स्क्यॉड में तैनात महिला पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू किया और उसके बाद महिला के 2 माह के दूधमुंहे बेटे को दूध भी पिलाया. महिला पुलिसकर्मियों की इस अच्छी पहल के चलते अब इन महिला पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय से पुरस्कृत कराया जायेगा.
क्या कहना है पुलिस का
भरतपुर जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के मुताबिक निर्भया दल की महिला कांस्टेबल द्वारा एक महिला और उसके दो माह के बेटे को रेस्क्यू किया गया. जो सुजान गंगा नहर पर एक विशेष उद्देश्य से आये थे. महिला को रेस्क्यू करने के बाद मानवता दिखाते हुए महिला के बेटे को महिला कांस्टेबल द्वारा दूध भी पिलाया गया. निश्चित तौर पर निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल द्वारा अच्छा कार्य किया गया है. निर्भया स्क्वॉड की महिला कांस्टेबल सत्यवती अंजू और अर्चना को पुलिस हेडक्वार्टर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान के इन जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने के आसार, इस तारीख से बदल जाएगा प्रदेश का मौसम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















