Bharatpur Police Encounter: गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, कंटेनर से 24 गौवंश मुक्त, चालक गिरफ्तार
Cow Smugglers Encounter with Police: भरतपुर में पुलिस के साथ कुछ कथित गौ तस्करों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर से 24 गौवंश मुक्त करवाए हैं.
Cow Smugglers Encounter with Police in Bharatpur: भरतपुर में पुलिस के साथ कुछ कथित गौ तस्करों की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर कंटेनर से 24 गौवंश मुक्त करवाए हैं. हालांकि एक गौ तस्कर भागने में सफल रहा. घटना बुधवार रात कुम्हेर थाना क्षेत्र की है. थानाधिकारी हिमांशु सिंह ने आज बताया कि पुलिस ने नदबई रोड पर नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे कंटेनर का पीछा किया.
कंटेनर से पुलिस ने 24 गौवंश करवाए मुक्त
कंटेनर में गौवंश लदे थे. उन्होंने बताया कि कंटेनर चालक ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारने और सुरक्षा बल पर गोलीबारी कर भागने की कोशिश की. पुलिस दल ने जवाबी गोलीबारी कर कंटेनर को रुकवाया. उन्होंने बताया कि मौके का फायदा उठा कंटेनर में मौजूद एक गौ तस्कर फरार हो गया. हालांकि 45 वर्षीय कंटेनर चालक मुश्ताक मेव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सिंह ने बताया कि कंटेनर से बरामद 26 गौवंश में दो मृत पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि 24 गौवंश को मुक्त करवा कर गौशाला में भेज दिया गया है.
Nagaur News: SHO-कांस्टेबल के कथित समलैंगिक संबंध के खुलासे पर पुलिस का एक्शन, दोनों को किया सस्पेंड
चालक के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज
उन्होंने कहा कि आरोपी चालक के खिलाफ गौवंश को वध के लिए ले जाना, पुलिस दल पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने और अवैध देशी शराब रखने संबंधी मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 307, राजस्थान गौवंश अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर जांच की जा रही है.
Ajmer News: पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बारात, रस्मों के बीच भी रहा पहरा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















