जातीय जनगणना कराने के मोदी कैबिनेट के फैसले पर आया अशोक गहलोत का रिएक्शन, कह दी बड़ी बात
Ashok Gehlot News: मोदी कैबिनेट ने सोमवार को देश में जातीय जनगणना कराने का फैसला लिया है. इस पर कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि करीब 94 साल बाद जातिगत जनगणना होगी.

Ashok Gehlot On Caste Census: मोदी सरकार की ओर से देश में जाति जनगणना कराने के फैसले पर देश भर से नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इसमें राजस्थान के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए x हैंडल पर लिखा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सामाजिक न्याय के लिए लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi सामाजिक न्याय के लिए लगातार जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 30, 2025
देश का वास्तविक विकास, समावेशी विकास तभी हो सकता है जब दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और शोषितों को विकास में वैज्ञानिक तरीके से हिस्सेदारी मिलेगी इसलिए श्री राहुल गांधी…
अशोक गहलोत ने एक्स हैंडल पर लिखा, ''देश का वास्तविक विकास, समावेशी विकास तभी हो सकता है जब दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और शोषितों को विकास में वैज्ञानिक तरीके से हिस्सेदारी मिलेगी इसलिए राहुल गांधी जातिगत जनगणना पर लगातार जोर दे रहे थे. आज मोदी सरकार की कैबिनेट को भी इस मांग पर मुहर लगानी पड़ी. अब 1931 के बाद करीब 94 साल बाद जातिगत जनगणना होगी''.
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के BJP प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























