आंबेडकर जयंती पर CM भजनलाल ने किया कई योजनाओं का ऐलान, कांग्रेस ने उठाया टीकाराम जूली का मुद्दा
Ambedkar Jayanti 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बाबा साहब के नाम पर राजनीति चमकाने वाली कांग्रेस ने कभी उन्हें सम्मान नहीं दिया.

Ambedkar Jayanti 2025 Celebrated In Rajasthan: संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती सोमवार (14 अप्रैल) राजस्थान सरकार की तरफ से भी मनाई गई. सीएम भजनलाल समेत अन्य नेताओं ने यहां बाबा साहब की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया और श्रद्धांजलि. सरकार की तरफ से इस मौके पर कई होनहार स्टूडेंटस को सम्मानित किया गया और साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सर्टिफिकेट दिए गए.
सीएम भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर जहां कई योजनाओं की घोषणा की. साथ ही उन्होंने बाबा साहब का नाम लेकर कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा, "बाबा साहब के नाम पर राजनीति चमकाने वाली कांग्रेस ने कभी उन्हें सम्मान नहीं दिया. भारत रत्न बीजेपी की सरकार में दिया गया. बीजेपी की सरकारों ने ही बाबा साहब से जुड़े स्थलों को पहचान दिलाकर उनका विकास किया." सीएम भजनलाल शर्मा ने आंबेडकर जयंती से जुड़े हुए कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
कांग्रेस ने भी मनाई आंबेडकर जयंती
आंबेडकर जयंती जयपुर में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में भी मनाई गई. यहां राजस्थान प्रदेश कार्यालय की तरफ से समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में संविधान रचयिता डॉक्टर आंबेडकर के चित्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया गया. आंबेडकर जयंती समारोह में प्रदेश प्रभारी और पंजाब के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा करने का प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भी शामिल हुए.
कांग्रेस ने उठाया टीकाराम जूली का मुद्दा
इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर मंदिर में जाने पर बीजेपी के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा उसे गंगाजल से धुलवाए जाने का मुद्दा भी उठाया गया. कांग्रेस की तरफ से कहा गया, "बीजेपी और उसकी सरकारें न तो संविधान को मानती है और न ही उसके रचयिता बाबा साहब आंबेडकर को. बीजेपी सरकारों के राज में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अगर ऐसा न होता तो दलित नेता के जाने पर मंदिर को गंगाजल से न धुलवाया जाता." कांग्रेस दफ्तर में हुए समारोह में डाक्टर आंबेडकर के बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















