Rajasthan: राजस्थान में 100 से ज्यादा उम्र के 14 हजार से अधिक मतदाता, अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होंगे सम्मानित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग के निर्देश पर इन बुजुर्गों को देश की चुनावी प्रक्रिया में उनके निरंतर योगदान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सम्मानित किया जाएगा.

Jaipur News: राजस्थान के 33 जिलों में 100 वर्ष और उससे अधिक आयु के 14 हजार 976 मतदाता हैं. झुंझुनू जिले में इस आयु वर्ग में सबसे अधिक 1688 वृद्ध मतदाता हैं, जबकि सबसे कम 73 बारां जिले में हैं. राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा किए गए वरिष्ठ मतदाताओं के भौतिक सत्यापन में ये आंकड़े सामने आए हैं.इन वृद्धजनों को 1 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा.
मतदाता कि उम्र 100 वर्ष या उससे अधिक है
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि झुंझुनू के बाद जयपुर में 1126, उदयपुर में 968, भीलवाड़ा में 844, सीकर में 828 और पाली में 820 मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी मतदाता कि उम्र 100 वर्ष या उससे अधिक है.उन्होंने बताया कि सबसे कम मतदाता बारां में है, जिसकी संख्या 73 है.इन सभी मतदाता की उम्र 100 साल या उससे अधिक है.इसके अलावा चुरू में 96, टोंक में 103, धौलपुर में 121, जैसलमेर में 153 मतदाता 100 वर्ष या इससे अधिक आयु के हैं
मतदाताओं को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर किया जाएगा सम्मानित
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि इन मतदाताओं को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सम्मानित किया जाएगा.उन्होंने बताया कि जो वृद्धजन चलने फिरने में सक्षम होंगे उनको पंचायत भवन या स्कूल भवन में आयोजित समारोह में सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा.और जो वृद्धजन आने- जाने में सक्षम नहीं हैं, अधिकारी उनके पास पहुंचेंगे और उन्हें सम्मानित करेंगे.इस कार्यक्रम में चुनावी पाठशाला के सदस्य मौजूद रहेंगे.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत के चुनाव आयोग के निर्देश पर इन बुजुर्ग लोगों को देश की चुनावी प्रक्रिया में उनके निरंतर योगदान और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है.उन्होंने बताया कि इस अवसर पर वृद्धजनों को मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा हस्ताक्षरित प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.इस कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























