स्टार्टअप्स से तेज हो रही पंजाब की आर्थिक गति
पंजाब में नया कारोबार और उद्योग शुरू करने वालों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. पंजाब के स्टार्टअप ग्लोबल मार्केट में नए अवसर पैदा कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब इंवेस्टमेंट का बड़ा सेंटर बन गया है. सैकड़ों छोटी बड़ी कंपनियां पंजाब में सफलतापूर्वक काम कर रही हैं. इन कंपनियों में हजारों लोगों को सीधे तौर पर नौकरी मिली है. पंजाब के कई स्टार्टअप वैश्विक स्तर पर पंजाब का नाम रोशन कर रहे हैं.
नई स्टार्टअप नीति
इसके तहत पंजाब में नया कारोबार और उद्योग शुरू करने वालों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. पंजाब के स्टार्टअप ग्लोबल मार्केट में नए अवसर पैदा कर रहे हैं. मान सरकार की नई स्टार्टअप नीति में नया कारोबार शुरु करने वालों को टैक्स में तीन साल तक छूट देने का प्रावधान भी शामिल है.
महिलाओं को प्रोत्साहन
मान सरकार द्वारा लाई गई स्टार्टअप पॉलिसी में कारोबारी महिलाओं को प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया गया है. इसमें जिन स्टार्टअप को सरकारी मदद दी जाएगी उनमें 33 फीसद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.
मान सरकार के प्रयासों का नतीजा है, पंजाब में आईटी, डिजिटल मार्केटिंग, पिक एवं ड्रॉप, ऑनलाइन सेल सहित कई क्षेत्रों में युवा आकर्षित हो रहे हैं.
शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा
नए- नए स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए मोहाली और लुधियाना जैसे शहरों में इनक्यूबेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. पंजाब के युवा में टैलेंट की कमी नहीं है. डिजिटल क्रांति के दौर में आज पंजाब के युवा अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. इसमें ग्लोबल मार्केट से मिल रहे रिस्पांस को देखते हुए युवा ऐसे उत्पाद और स्टार्टअप ला रहे हैं, जो पंजाब की आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं. अब मान सरकार का इन्हें सपोर्ट मिल रहा है. वह दिन दूर नहीं जब पंजाब स्टार्टअप के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल होगा.
डिस्क्लेमर: ये फीचर आर्टिकल है. एबीपी नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड और/या एबीपी लाइव किसी भी तरह से इस लेख की सामग्री और/या इसमें व्यक्त विचारों का समर्थन नहीं करता है. हम किसी भी तरह से इस लेख में कही गई सभी बातों और/या इसमें बताए गए/प्रदर्शित विचारों, राय, घोषणाओं आदि की पुष्टि नहीं करते. एबीपी न्यूज़ इसके लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होगा. दर्शकों को सलाह दी जाती है कि वह अपने विवेक का इस्तेमाल करते हुए फैसला लें.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















